देहरादून : उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। गोविंद घाट से घांघरिया जाने वाली सड़क का नाम अब “साहिबजादे जोरावर सिंह रोड” कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बदलाव की घोषणा पहले ही कर दी थी, और अब इस प्रस्ताव को स्वीकृति भी दे दी गई है। इसके अलावा, बिडौरा छेवी पातशाही गेट से धूमखेड़ा मार्ग का नाम बदलकर “साहिबजादे फतह सिंह रोड” करने का भी अनुमोदन कर दिया गया है।
सरकार ने सिर्फ सड़क नामकरण ही नहीं, बल्कि कई विकास कार्यों की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने चंपावत जिले के सिद्ध नरसिंह मंदिर कालूखाल के सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की है। साथ ही, देवीधुरा मुख्य बाजार से महाविद्यालय जाने वाली सड़क के 500 मीटर हिस्से में इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए 56.30 लाख रुपये की मंजूरी भी दी गई है।
सरकार के इन फैसलों से न सिर्फ सिख इतिहास की गौरवशाली परंपरा को सम्मान मिला है, बल्कि स्थानीय बुनियादी ढांचे को भी मजबूती मिलेगी। हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों को अब एक नया अनुभव मिलेगा, वहीं क्षेत्र में पर्यटन और धार्मिक यात्रा को भी बढ़ावा मिलेगा।