---Advertisement---

Tehri News : थौलधार के अटल उत्कृष्ट इंटरमीडिएट कॉलेज में एनएसएस कैंप के दौरान छात्रों की तबीयत बिगड़ी, ये निकला तबीयत बिगड़ने का कारण

---Advertisement---


टिहरी : थौलधार विकासखंड के अटल उत्कृष्ट इंटरमीडिएट कॉलेज कमांद में आयोजित एनएसएस कैंप के दौरान आठ छात्र-छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। कैंप में मौजूद स्टाफ ने तुरंत सभी को पास के अस्पताल पहुंचाया। इनमें से सात को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक छात्रा को पेट दर्द के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया।

डिहाइड्रेशन बना तबीयत बिगड़ने का कारण

कमांद अस्पताल की डॉक्टर आदिति शंकर ने बताया कि छात्रों को चक्कर और पेट दर्द की शिकायत थी। प्रारंभिक जांच में डिहाइड्रेशन को इसकी वजह माना जा रहा है, जिससे छात्रों को चक्कर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि सात छात्राओं और एक छात्र को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई, जबकि एक छात्रा, अंजली, की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।

See also  कृषि मंत्री गणेश जोशी का किसानों ने जताया आभार, फसल बीमा क्लेम के त्वरित समाधान पर जताई प्रसन्नता

एनएसएस कैंप में शामिल 50 छात्रों में से 8 की तबीयत खराब

विद्यालय के प्रधानाचार्य चिंतामणि वर्मा ने जानकारी दी कि 1 जनवरी से 7 जनवरी तक चलने वाले एनएसएस कैंप में 50 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। शाम करीब 4 बजे योग सत्र के दौरान कुछ छात्रों को चक्कर आने लगे। तत्कालीन स्थिति को देखते हुए आठ छात्रों को कमांद अस्पताल ले जाया गया। वहां सात को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई, जबकि एक छात्रा को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।

एनएसएस कैंप में स्वास्थ्य प्रबंधन पर जोर देने की जरूरत

इस घटना ने विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों को सतर्क कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे कैंपों में स्वास्थ्य और हाइड्रेशन का खास ध्यान रखा जाना चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

See also  Uttarakhand Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 16 जनवरी से उत्तराखंड में होगी भारी बारिश और बर्फबारी

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment