---Advertisement---

साइकिलिंग इवेंट का फाइनल देखने रुद्रपुर पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या, खिलाड़ियों को पहनाएं मेडल

---Advertisement---


रुद्रपुर : सोमवार को प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या 38 वे राष्ट्रीय खेलों की साइकिलिंग प्रतियोगिता का फाइनल देखने के लिए रुद्रपुर पहुंची। इसके बाद खेल मंत्री ने विजेताओं को उनके पदक पहनाकर सम्मानित किया।

38 वे राष्ट्रीय खेलों में साइकिलिंग की इवेंट रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में नवनिर्मित शिवालिक साइकिलिंग वैलोड्रोम में कराई जा रही है। सोमवार को विभिन्न स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले खेले जाने थे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों के कौशल को देखा और उनका उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह साइकिलिंग वेलोड्रोम राष्ट्रीय खेलों की आयोजन में बहुत अहम स्थान रखता है क्योंकि साइकिलिंग की प्रतियोगिता उत्तराखंड में करा पाना सबसे बड़ी चुनौती थी। खेल मंत्री ने कहा कि अक्सर मेजबान राज्यों को साइकिलिंग का इवेंट कराने के लिए दिल्ली दौड़ लगानी पड़ती थी।

See also  Dehradun News : मुफ्त में मिला डॉक्टरों का जांच कैंप, पुलिसकर्मियों ने कहा-धन्यवाद SSP साहब

क्योंकि इसके पहले देश में गिने-चुने ही साइकिलिंग वेलोड्रोम थे। खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में पहली बार मेजबान राज्य की सीमाओं के भीतर सभी स्पर्धा को कराना इसी वेलोड्रोम के कारण संभव हो पाया है। खेल मंत्री ने विजेताओं को पदक पहनाए और उन्हें शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर मशहूर खिलाड़ी मनोज सरकार, उत्तराखंड साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल चौधरी, जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की, नागेंद्र शर्मा, घनश्याम श्यामपुरिया, आदि मौजूद रहे।
 

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment