---Advertisement---

Dehradun : देहरादून में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 13 लाख की स्मैक बरामद

---Advertisement---


देहरादून : कोतवाली नगर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को धर दबोचा। इनमें से एक का नाम रॉकी कुमार है, जो पहले भी नशा तस्करी के जुर्म में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने इनके पास से करीब 13 लाख रुपये कीमत की 42.46 ग्राम स्मैक और नशे की बिक्री से कमाए 38,190 रुपये नकद बरामद किए।

यह कार्रवाई उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। क्या है इस ऑपरेशन की पूरी कहानी? आइए जानते हैं।

27 फरवरी 2025 को कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों—बारात घर के पास रेलवे स्टेशन और होटल जे.पी. ग्रांड वाली गली – से रॉकी कुमार (25) और पदम उर्फ मनछरिया (50) को गिरफ्तार किया। रॉकी के पास से 26.37 ग्राम स्मैक, 23,820 रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 32 पैकिंग पेपर मिले, जबकि पदम से 16.09 ग्राम स्मैक, 9,370 रुपये और 12 पैकिंग पेपर बरामद हुए।

See also  Dehradun : देहरादून में शिकायतें बनीं उत्पीड़न का सबूत, डीएम ने लगाई अधिकारियों की क्लास

दोनों मद्रासी कॉलोनी के रहने वाले हैं और पूछताछ में खुलासा हुआ कि स्मैक एक स्थानीय सप्लायर से ली गई थी, जिसकी तलाश जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के सख्त निर्देशों के बाद सभी थानों में नशा तस्करी के खिलाफ मुहिम छिड़ी हुई है। इस मामले में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त पदम का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जो पहले 2022 में इसी तरह के जुर्म में पकड़ा जा चुका है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि देवभूमि को नशे की गिरफ्त से मुक्त किया जा सके।

See also  Dehradun News : रायवाला में चोरी का मामला सुलझा, दून पुलिस ने 3 शातिर चोरों को दबोचा

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment