महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल ने सोमवार को गांधी पार्क के सम्मुख धरना प्रदर्शन किया। दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि सक्षम अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। मौके पर विभागीय मंत्री रेखा आर्य को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया।
प्रदेश महासचिव उदयवीर सिंह चहल ने बताया कि पिछले दो तीन माह से विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी ने कहा कि विभागीय गड़बड़ियों को यदि अधिकारी अनदेखा करेंगे तो इससे सरकार की क्षवि धूमिल होगी। महानगर अध्यक्ष गोविंद वाधवा ने कहा कि महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग में आउटसोर्स मैनपावर कर्मचारियों को नौकरी देने के नाम पर हजारों रुपये कमीशन लिए जा रहे हैं।
मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी मौन साधे हुए है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुंदर सिंह रावत ने कहा कि जब एक आउटसोर्स कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति कमीशन देकर नौकरी करेगा तो उसका वेतनमान भी सरकार की नीतियों के बराबर होना चाहिए। कई आउटसोर्स कर्मचारी ऐसे भी हैं जिनको तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है।
महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुनीता साहनी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसान मजदूर एवं अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के साथ मजबूती से खड़ा है। मौके पर प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ सुमित थपलियाल, वार्ड अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, सुरेश पाल, आरती जैसवाल, राजेश गुप्ता, रेखा शर्मा, ममता ठाकुर, इंदु थापा, रुदल शर्मा, जय रस्तोगी, प्रीतम नेगी, आरती आदि मौजूद रहे।