देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। 2 फरवरी 2025 को थाना क्लेमनटाउन परिसर में ग्राफिक एरा अस्पताल के साथ मिलकर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और गंभीर बीमारियों की रोकथाम करना था।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बांटा स्वास्थ्य का ज्ञान
शिविर में फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ और महिला रोग विशेषज्ञों की टीम ने पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों का विस्तृत चेकअप किया। डॉक्टरों ने मानसिक तनाव को कम करने के आसान तरीके बताए और नियमित स्वास्थ्य जांच की अहमियत समझाई। एक चिकित्सक ने कहा, “पुलिसकर्मियों का काम तनावपूर्ण होता है, इसलिए उन्हें अपने दिल और दिमाग का ख्याल रखना चाहिए।”
शुगर से लेकर ECG तक: हुआ पूरा बॉडी चेकअप
इस कैंप में 200 से अधिक लोगों ने शुगर, ब्लड प्रेशर, ECG और नेत्र जांच जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया। विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए महिला डॉक्टरों व नर्सों की टीम ने अलग से परीक्षण किए और निःशुल्क दवाइयां बांटीं। एक महिला कांस्टेबल ने बताया, “ऑफिस के पास ही इतनी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलने से समय की बचत हुई।”
महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
शिविर का सबसे प्रभावी पहलू था महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं। गोपनीयता के साथ किए गए परीक्षणों में महिलाओं को हार्मोनल समस्याओं, एनीमिया और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी गई। ग्राफिक एरा अस्पताल की डॉ. प्रिया शर्मा ने कहा, “हम चाहते हैं कि पुलिस परिवार की हर महिला स्वस्थ और सशक्त बने।”
स्वस्थ पुलिस बल, सुरक्षित समाज
यह चिकित्सा शिविर न केवल बीमारियों का पता लगाने, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाने का एक कदम है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम हर तीन महीने में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “जब हमारे कर्मी स्वस्थ होंगे, तभी वे जनता की बेहतर सेवा कर पाएंगे।”