---Advertisement---

Dehradun News : देहरादून को मिला नया महापौर, 100 पार्षदों के साथ देहरादून के नए मेयर ने ली शपथ

---Advertisement---


देहरादून : देहरादून नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल और सभी 100 पार्षदों ने शुक्रवार को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। यह भव्य समारोह नगर निगम देहरादून के प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने महापौर को शपथ दिलाई। इसके बाद, महापौर ने सभी नव-निर्वाचित पार्षदों को उनके पद की शपथ ग्रहण करवाई।

शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन रहे शामिल?

इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, कैंट विधायक सविता कपूर, राजपुर विधायक खजानदास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

See also  आरजी हॉस्पिटल्स द्वारा 23 फरवरी को देहरादून में होगी सबसे बड़ी हेल्थ रन, मिलिंद सोमन भी होंगे शामिल

स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की बड़ी भागीदारी

शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। जिलाधिकारी सविन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य नगर आयुक्त नमामि बसंल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने।

देहरादून के विकास की नई उम्मीदें

महापौर सौरभ थपलियाल ने अपने संबोधन में कहा कि वह देहरादून को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पार्षदों के साथ मिलकर वह शहर की सफाई, यातायात व्यवस्था और आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान देंगे।

See also  गैरसैंण में विधानसभा अध्यक्ष ने किया अंतर्राष्ट्रीय संस्थान का उद्घाटन, डिजिटल भारत की ओर एक और कदम

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment