देहरादून : डोईवाला पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी मेहरबान को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तब सामने आई जब एक स्थानीय महिला ने थाना डोईवाला में शिकायत दर्ज की कि चांदमारी निवासी मेहरबान (उम्र 44 वर्ष) ने पिछले दो सालों से उसे शादी का झांसा देकर बहलाया-फुसलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा (50/2025, धारा 376 भादवि) दर्ज किया और जांच शुरू की।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक डोईवाला ने एक विशेष पुलिस टीम का गठठन किया। टीम ने स्थानीय सूत्रों को सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी की और आखिरकार 27 फरवरी 2025 को मेहरबान को लालतप्पड़, डोईवाला से धर दबोचा।
गिरफ्तारी में महिला उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और कांस्टेबल सलेकचंद की भूमिका अहम रही। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाती है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है।