---Advertisement---

Dehradun : दून पुलिस की सख्ती से नशे के सौदागरों में हड़कंप, 92 हिस्ट्रीशीटरों की खुली कुंडली

---Advertisement---


देहरादून : उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन को हकीकत में बदलने के लिए दून पुलिस दिन-रात जुटी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून की सख्ती अब नशा तस्करों पर भारी पड़ रही है। नारकोटिक्स के धंधे में लिप्त अपराधियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा है, जिसमें हिस्ट्रीशीटरों की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है।

28 फरवरी 2025 को शुरू हुए इस अभियान में दून पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े 92 हिस्ट्रीशीटरों की जांच-पड़ताल की। इनमें से 79 हिस्ट्रीशीटर अपने घरों पर मिले, जो अब छोटे-मोटे काम करके गुजारा कर रहे हैं। वहीं, 3 जेल में बंद हैं, 8 दूसरी जगहों पर चले गए हैं, और 2 की कोई जानकारी नहीं मिली। लापता हिस्ट्रीशीटरों को ढूंढने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

See also  Uttarakhand : लव जिहाद और लैंड जिहाद पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों? भाजपा ने उठाए गंभीर सवाल!

एसएसपी देहरादून के सख्त निर्देशों के बाद सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने इलाकों में नशा तस्करों की गतिविधियों पर लगाम लगाने की मुहिम तेज कर दी है। अभियान के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर उनकी मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और उनके रोजगार के स्रोतों की पड़ताल की।

साथ ही, उन्हें साफ चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए गए, तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। पुलिस की इस चौकस निगरानी से नशे का कारोबार करने वालों में खौफ का माहौल है। दून पुलिस का यह अभियान न सिर्फ नशा तस्करी को रोकने में कारगर साबित हो रहा है, बल्कि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के सपने को भी मजबूती दे रहा है।

See also  Dehradun Crime News : एक ही ज़मीन दो बार बेची, पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment