---Advertisement---

Dehradun Crime : डॉलर के लालच में हुई लाखों की लूट, 7 आरोपी गिरफ्तार

---Advertisement---


देहरादून : दिनांक 02 फरवरी 2025 को ऋषिकेश के आदर्श ग्राम निवासी यशपाल सिंह असवाल ने थाना प्रेमनगर में एक चौंकाने वाली घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। यशपाल ने बताया कि कुन्दन नेगी और उसके साथियों ने उन्हें सस्ते में डॉलर दिलाने का लालच देकर प्रेमनगर क्षेत्र में बुलाया। वहां पहुंचने पर कुन्दन और उसके साथी पुलिसकर्मियों ने मिलकर यशपाल को धमकाया और उसके साथ लूटपाट की। इस घटना के बाद थाना प्रेमनगर में तत्काल मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें 3 पुलिसकर्मी भी शामिल थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने यशपाल से लूटे गए 2 लाख 30 हजार रुपये और 500 डॉलर बरामद किए। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

See also  HMPV अलर्ट: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए कड़े निर्देश, आम जनता के लिए ज़रूरी सूचना

मास्टरमाइंड हसीन और प्रेम मोहन की गिरफ्तारी

पूछताछ के दौरान घटना के मास्टरमाइंड हसीन उर्फ अन्ना और एक अन्य आरोपी प्रेम मोहन का नाम सामने आया। पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर इनकी तलाश शुरू की। 03 फरवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को हरिद्वार के रूडकी से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से यशपाल से लूटे गए 1 लाख 90 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि हसीन इस पूरी घटना का मुख्य सूत्रधार था।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

हसीन उर्फ अन्ना: यह आरोपी हरिद्वार जिले के रूडकी का निवासी है। इसकी उम्र 35 वर्ष है और यह घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

See also  उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग शुभारंभ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले खेलों से बढ़ती है देश की साख

प्रेम मोहन: यह आरोपी हरिद्वार के जगजीतपुर का रहने वाला है। इसकी उम्र 39 वर्ष है और यह हसीन का सहयोगी बताया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment