देहरादून : पुलिस लाइन में आज 13 मार्च 2025 को होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने अपने परिवार के साथ मिलकर पुलिस परिवार के बच्चों और परिजनों के बीच खुशियां बांटीं। इस खास मौके पर होलिका दहन का आयोजन किया गया, जिसमें एसएसपी ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और जिले के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर होलिका जलाई।
इस दौरान पुलिस परिवार में उत्साह का माहौल देखने को मिला। बच्चों के साथ रंगों से खेलते हुए एसएसपी ने सभी को होली की बधाई दी और उनके चेहरों पर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।
कार्यक्रम में एक अलग ही रंग देखने को मिला जब पहाड़ी गानों की मधुर धुनों पर पुलिस परिवार की महिलाएं और महिला अधिकारी जमकर थिरकीं। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली के इस पर्व को पूरे जोश के साथ मनाया। यह आयोजन पुलिस लाइन देहरादून में हुआ, जहां जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार वाले मौजूद रहे।
यह पल न सिर्फ पुलिस परिवार के लिए यादगार रहा, बल्कि आपसी भाईचारे और खुशहाली का संदेश भी दे गया। होली का यह उत्सव देहरादून पुलिस की एकजुटता और सामाजिकता को दर्शाता है, जो हर साल इस त्यौहार को खास बनाता है।