Fastest news from Uttarakhand

टिहरी लोकसभा सीट से लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का मिलान किया

देहरादून (एजेंसी)। टिहरी लोकसभा सीट से लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का शुक्रवार को मिलान किया गया। निर्वाचन आयोग की टीमों के आकलन में कांग्रेस प्रत्याशी हिसाब में पक्के निकले हैं, तो भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह का खर्च आयोग के आकलन से इस बार भी मेल नहीं खाया। इस सीट पर चुनाव लड़ रहे कुल 11 प्रत्याशियों में से 10 ने अपने खर्च का ब्योरा आयोग की टीम में सामने रखा। कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला का चुनाव खर्च 20.49 लाख रुपये चुनाव आयोग के आकलन के बराबर निकला।

भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपने चुनाव प्रचार पर 36.56 लाख रुपये का खर्च बताया, जबकि आयोग ने 65.49 लाख रुपये खर्च होना बताया है। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के रामपाल सिंह ने 1.45 लाख रुपये चुनाव प्रचार में खर्च होना बताया है, जबकि आयोग ने उनके खर्च का आकलन 2.76 लाख रुपये किया है। निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम दत्त सेमवाल ने खर्च का बयोरा शुक्रवार को पेश नहीं किया। बॉबी पंवार समेत बाकी प्रत्याशियों की ओर से पेश किए गए खर्च का विवरण चुनाव आयोग के आकलन के बराबर ही रहा है। बॉबी पंवार अभी तक 12.45 लाख रुपये चुनाव प्रचार में खर्च कर चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.