Fastest news from Uttarakhand

भारत पूरे विश्व में नई ताकत बनकर उभर रहा : प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश। कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में देश तेजी से विकास करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। आज भारत सभी क्षेत्रों में पूरे विश्व में एक नई ताकत के रूप में उभर रहा है। प्रतीतनगर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एलजी प्लांट के आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, आस्था के सम्मान, आजीविका, हर क्षेत्र में दुनिया नए भारत का दर्शन कर रही है, भारत की ताकत को प्रतिष्ठित कर रही है। देश के विकास के साथ ही उत्तराखंड का भी तीव्र विकास हुआ है। लोगों की उत्तराखण्ड के प्रति धारणा बदल चुकी है। डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में काम कर रही है।

कहा कि प्रतीतनगर के वार्ड 6 व 8 में बनने वाली सड़क की लंबाई 1.61 किमी तथा लागत 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार रूपये है। वहीं वार्ड संख्या 7, 8 एवं 9 में इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा मार्ग के निर्माण जिसकी लंबाई 1.950 किलोमीटर तथा लागत एक करोड़ 30 लाख 25 हजार रुपये है, का भी शिलान्यास किया गया है।

इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के दो वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी। मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान, उप प्रधान प्रतीत नगर अंजना चौहान, प्रधान रायवाला सागर गिरी, जिला मंत्री भाजपा गणेश रावत, सदस्य जिला योजना समिति राजेश जुगलान, प्रधान गोहरी माफी रोहित नौटियाल, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंद्रभान सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना बंगवाल, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी ऋषि राज वर्मा, अपर सहायक अभियंता लक्ष्मी गुप्ता, विनोद भारती आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.