Fastest news from Uttarakhand

योग अनुदेशकों की कार्य करने का हुआ गठन, कमल रावत बने प्रदेश अध्यक्ष

देहरादून। रविवार को उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में स्थापित आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में नियुक्त पुरुष एवं महिला योग अनुदेशकों की देहरादून गांधी पार्क में खुली बैठक रखी गई थी जिसमें की प्रदेश स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया गया, बैठक में लगभग 60 से 70 लोग उपस्थित रहे , कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से प्रदेश संरक्षक पुरूष आलेन्द्र भंडारी जिला उत्तरकाशी से , प्रदेश संरक्षक महिला सीमा डंगवाल जिला देहरादून से, प्रदेश अध्यक्ष कमल रावत जिला पौडी , उपाध्यक्ष दीपक पांडे नैनीताल, महिला उपाध्यक्ष विजया नेगी देहरादून, संयोजक मधुकर ढोंडियाल पौड़ी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजमोहन सिंह रावत जिला उत्तरकाशी से, सह प्रभारी कुलदीप वर्तवाल रूद्रप्रयाग, सचिव मनोज चौहान हरिद्वार, सह सचिव मोहन अधिकारी चंपावत, कोषाध्यक्ष भारतीय अग्रवाल उत्तरकाशी, सह कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मेहर टिहरी जिले से नियुक्त किए गए है सभी सदस्यों को नियुक्त होने के बाद प्रदेश संगठन ने तीन मुख्य मांग को सरकार के समझ रखने का प्रस्ताव रखा ,जिसको बहुत जल्द मुख्यमंत्री जी के सम्मुख रखा जाएगा ज I आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में नियुक्त योग अनुदेशक पुरुष एवं महिला का समान कार्य समान वेतन दिया जाए तथा सत्र की बाध्यता खत्म कर पूर्णकालिक किया जाए, भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकृत किया जाए तथा योग अनुदेशकों को सम्मानजनक वेतन दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.