Fastest news from Uttarakhand

चमोली के पीयूष पुरोहित को डिजिटल इंडिया के तहत नैनो क्रिएटर अवार्ड, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने दिया

चमोली (प्रदीप लखेड़ा): जनपद चमोली के बमोथ गांव निवासी पीयूष पुरोहित ने डिजिटल इंडिया के तहत नैनो क्रियेटर अवार्ड से नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नवाजा गया है। इस डिजिटल प्रतियोगिता में देश भर से 30 लोगों ने प्रतिभाग किया है।

शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सबसे कम उम्र 20 साल के प्रतियोगी पीयूष पुरोहित को नैनो क्रियेटर अवार्ड से सम्मानित किया गया। पीयूष पुरोहित देहरादून स्थित डीएवी कालेज में बीएससी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत हैं।

पीयूष के पिता नागेंद्र पुरोहित देहरादून स्थित राजकीय इंटर कालेज भगद्वारीखाल में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। तथा माता श्रीमती अनिता देवी गृहिणी है। छात्र पीयूष पुरोहित को मिले इस पुरस्कार पर उत्तराखंड सहित जनपद चमोली और उनके गांव बमोथ में खुशी की लहर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.