Fastest news from Uttarakhand

त्रिवेंद्र रावत को देशभक्ति का अर्थ पता नहीं : खंडूडी

देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नाथूराम गोड़से को देशभक्त करार दिए जाने पर कांग्रेस लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। पार्टी नेता मनीष खंडूडी ने कहा है क्या सिर्फ वंदेमातरम कहने भर से कोई देशभक्त हो जाता है? शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में मनीष खंडूडी ने कहा कि नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की हत्या के जरिए देश के इतिहास और भविष्य को एक साथ मिटाने का काम किया था। आज भाजपा के शीर्ष नेता उसी गोडसे को देशभक्त करार दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शायद त्रिवेंद्र रावत को देशभक्ति का अर्थ पता नहीं है। सिर्फ वंदे मातरम कहने भर से यदि कोई देशभक्त हो जाता है तो कल अंकिता भंडारी के हत्यारे भी वंदेमातरम कहने से देशभक्त ठहराए दिए जाएंगे ? उन्हेांने भाजपा नेतृत्व से त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी से निकालने की मांग की है। इधर, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि उत्तरकाशी सीमा पर चीन की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

उन्हेांने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता बिना जानकारी लिएत्र उल्टा कांग्रेस पर इसको लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। गरिमा ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष पर भी धार्मिक संस्था के नाम पर चंदा वसूलने का आरोप लगाते हुए, उन्हें पद से हटाने की मांग की है। इस मौके पर अमरजीत सिंह, शीशपाल सिंह बिष्ट उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.