Fastest news from Uttarakhand

चमोली जिले के साधन सहकारी समिति हापला में हुआ 70 लाख का घोटाला

चमोली (प्रदीप लखेड़ा): जनपद चमोली के विकासखण्ड पोखरी के हापला साधन सहकारी समिति में 70 लाख का घोटाला होने की बात सामने आ  रही है जिसमे समिति के सेवानिवृत्त सचिव  मोहन लाल व कर्मचारी अमित नेगी की अहम भूमिका बताई जा रही है। जो 31 जनवरी को रिटायर्ड हुए थे। सचिव मोहन लाल के रिटायर्ड होने के बाद गड़बड़ी की पुष्टि सामने आई थी। बड़ी मात्रा में ग्राहकों के पैसो का फर्जी दस्तावेज से पैसे विथड्रल किये गए।जिसकी जानकारी मिलने पर ग्राहकों ने कई बार शिकायत करी लेकिन आज तक इसपर  कोई कार्यवाही नही हुई। वही बड़ी मात्रा में ग्राहकों ने बैंक से लोन लिया था, जिसकी कई किश्त जमा की गई थी। लेकिन बैंक के रजिस्टर में कही अंकित नही है।

वही अब इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रांवत व गुडम प्रधान सज्जन नेगी ने बीडीसी बैठक में यह मुद्दा उठाया। मुख्य विकाश अधिकारी ललित नारायण मिश्र को पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। व ग्राहको को जल्द पैसे देने की मांग उठाई। वही इस पूरे मामले को लेकर ईआर कॉपरेटिव चमोली सुरेंद्र कुमार टम्टा ने कहा 70 लाख का गबन जांच टीम ने सामने पाया है।
वही आरोपित अधिकारियों को एक सप्ताह  के अंदर पैसे जमा करने को कहा यदि ऐसे नही करते है तो  संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी एवं कुर्की की कार्यवाही जी जाएगी।

अब बड़ा सवाल ये है आखिर ग्राहकों के साथ इतना बड़ा  धोखाधड़ी करने वालो पर क्या होगी कार्यवाही देखने वाली बात होगी।वही जीरो टालरेंस की सरकार भरस्टाचार करने वाले  अधिकारियों पर क्या कार्यवाही करती ,और जनता के हक क्या उंन्हे दिला पाएगी देखने वाली बात होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.