Coimbatore Gang Rape Case : कोयंबटूर गैंगरेप मामले में बड़ी खबर! फरार चल रहे तीनों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार तड़के धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के वक्त ये शातिर भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में उनके पैरों में गोली लग गई।
तीनों को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 20 साल की कॉलेज छात्रा से गैंगरेप की इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद विपक्षी दल एक बार फिर महिला सुरक्षा पर प्रदेश सरकार को घेरने में जुट गए हैं। ये वारदात ने पूरे शासन और प्रशासन को हिला कर रख दिया है।
रविवार रात की भयावह वारदात
ये गिरफ्तारी रविवार रात की उस खौफनाक घटना के बाद हुई है, जो सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कोयंबटूर के बृंदावन नगर इलाके में (इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक पीछे) एक 20 साल की पीजी छात्रा के साथ तीन अज्ञात युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड के साथ रात करीब 10:30 बजे कार में बैठी थी।
तभी ये तीनों आरोपी चोरी की बाइक पर वहां पहुंचे, कार का शीशा तोड़ डाला और लड़के पर हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद लड़की को जबरन अपहरण कर ले गए। करीब चार घंटे की यातना के बाद सुबह 4:30 बजे के आसपास उसे एक सुनसान जगह पर बेसुध हालत में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां अब उसका इलाज जारी है।
कानून-व्यवस्था पर सवाल
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के मुताबिक पूरी तरह गोपनीय रखी गई है। इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी मचा दी है। पुलिस की स्पेशल टीम ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपियों को ट्रेस किया और गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल जांच जोरों पर है। इधर, घटना सामने आते ही विपक्षी पार्टियां तमिलनाडु की द्रमुक सरकार पर टूट पड़ी हैं।
अभिनेता और टीवीके अध्यक्ष विजय ने कोयंबटूर गैंगरेप की इस कथित वारदात की कड़ी निंदा की है और राज्य की कानून-व्यवस्था पर तीखे सवाल उठाए हैं। एक्स (X) पर अपनी पोस्ट में उन्होंने इस भयावह घटना पर गहरा दुख जताया और इसे महिलाओं व आम लोगों की असुरक्षा का खतरनाक संकेत बताया।
‘दिल दहशत से कांप उठा’
टीवीके चीफ ने लिखा, ‘यह जानकर मेरा दिल दहशत से कांप उठा कि कोयंबटूर की एक निजी कॉलेज की छात्रा यौन उत्पीड़न, प्रताड़ना और बर्बर हिंसा की शिकार हुई है। अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुए अमानवीय कृत्य का दर्द अब तक कम नहीं हुआ था और अब कोयंबटूर में यह असहनीय सामूहिक यौन उत्पीड़न की घटना? तमिलनाडु में कानून और व्यवस्था कहां है? महिलाओं और आम जनता की सुरक्षा कहां है? यह यातना बिना रुके जारी है।’











