देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

देहरादून की सड़कों पर उतरे डीएम सविन बंसल, गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

देहरादून के डीएम सविन बंसल सोमवार को खुद शहर की सफाई व्यवस्था परखने सड़कों पर उतर आए। उन्होंने रिस्पना पुल से लेकर आईएसबीटी और लालपुल तक के इलाकों का बारीकी से निरीक्षण किया।

कारगी चौक के पास नाले और बिंदाल नदी में गंदगी देखकर डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शहर के अवैध गार्बेज प्वाइंट्स को तुरंत खत्म किया जाए और यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में वहां दोबारा कूड़ा जमा न हो।

कारगी क्षेत्र के पुराने डम्पिंग जोन की सूरत भी अब सुधारी जाएगी। डीएम ने डम्पिंग जोन की पूर्ण सफाई के साथ-साथ वहां चूहों द्वारा खोखली की गई सड़क किनारे की जमीन की मरम्मत कराने को कहा है। सबसे अहम निर्देश आईएसबीटी क्षेत्र को लेकर दिए गए हैं। आईएसबीटी के पास सड़क किनारे बनी झोपड़ियों को अब वहां से हटाया जाएगा।

डीएम ने एमडीडीए और नगर निगम अफसरों को आदेश दिया कि सड़क किनारे रह रहे इन लोगों को नियमानुसार दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। इसका उद्देश्य क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना और सफाई रखना है।

जिलाधिकारी ने नालों की नियमित सफाई और कूड़ा उठान व्यवस्था को सख्त करने की हिदायत भी दी। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नमामी बंसल, एसपी सिटी प्रमोद कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह समेत कई विभागीय अधिकारी साथ रहे।

Leave a Comment