देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Bareilly Lawyer Suicide : शादी के 11 साल बाद वकील की पत्नी का धोखा, इंस्टाग्राम प्रेम ने ली जान

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Bareilly Lawyer Suicide : शादी के 11 साल बाद पत्नी का इंस्टाग्राम पर किसी और से प्यार हो गया और वो दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। इस सदमे से तंग आकर वकील पति ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया।

अब पुलिस ने पत्नी कोमल, उसके प्रेमी अमर समेत चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। ये दिल दहला देने वाली कहानी बरेली के कैंट इलाके से सामने आई है, जहां एक फैमिली बिखर गई।

कैंट थाने के SHO राजेश कुमार ने बताया कि कमल के पिता राजेंद्र कुमार ने शिकायत दी है। राजेंद्र चनेहटी गांव के रहने वाले हैं। उनकी तहरीर के मुताबिक, बहू कोमल पिछले छह महीने से शामली के अमर कुमार से इंस्टाग्राम पर चक्कर में फंसी हुई थी। दोनों की बातें बढ़ीं तो कोमल ने घर छोड़ दिया। अब पुलिस इन आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

दो मासूम बेटों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी

इंस्टाग्राम पर अमर से दोस्ती होने के बाद कोमल की अमर से मुलाकातें शुरू हो गईं। तीन महीने पहले वो अपने दोनों छोटे बेटों को यूं ही छोड़कर शामली चली गई। कमल, जो बरेली कोर्ट में एक सीनियर वकील के साथ प्रैक्टिस करता था, इस बात को बर्दाश्त न कर सका। तीन दिन पहले कोमल ने कमल को फोन किया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

ऊपर से अमर, कोमल की मौसी सीमा और सीमा की बेटी श्वेता ने भी कमल को मानसिक रूप से तंग किया। अमर ने तो खुलेआम धमकी दी- ‘तुझे मरवा दूंगा!’ इन सब बातों से कमल डिप्रेशन में चला गया और आखिरकार सुसाइड नोट लिखकर सल्फास खा लिया।

SHO राजेश कुमार ने कहा कि तहरीर मिलते ही FIR दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद सभी आरोपी कोर्ट के सामने पेश होंगे। ये केस आत्महत्या के लिए उकसाने (IPC 306) के तहत चल रहा है।

वकील की मौत का पूरा राज: सुसाइड नोट में लिखा- ‘पत्नी ने बच्चों को छोड़ा, अब मैं भी…’

ये पूरी घटना रविवार की है। चनेहटी के कमल कुमार सागर ने सल्फास की गोलियां खा लीं। परिजन उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, लेकिन सोमवार सुबह कमल ने दम तोड़ दिया। मौत से पहले कमल ने एक सुसाइड नोट लिखा, जो पुलिस को सौंप दिया गया। नोट में कमल ने साफ लिखा- ‘मेरी पत्नी दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। वो तीन महीने से उसके साथ रह रही है। मैं ये सब सहन नहीं कर पा रहा, इसलिए जान दे रहा हूं।’

पोस्टमॉर्टम हाउस पर कमल के पिता राजेंद्र सागर ने बताया कि कोमल छह महीने से अमर से बातें कर रही थी। तीन महीने पहले वो बच्चों को छोड़कर भाग गई। तीन दिन पहले उसके फोन पर कोमल ने कहा- ‘मुझे तलाक चाहिए। एक भूखंड बेचकर मेरा हिस्सा दो। बच्चों को भी ले जाऊंगी।’ राजेंद्र ने आरोप लगाया कि अमर ने कमल को ‘मरवा दूंगा’ कहकर धमकाया, जिससे वो और टूट गया।

सुसाइड नोट के साथ छोड़े पत्नी-प्रेमी के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो

कमल ने नोट में माता-पिता को चेतावनी दी- ‘बच्चों को किसी भी सूरत पर उनकी मां को मत सौंपना। वरना उनके साथ भी कुछ बुरा हो सकता है।’ नोट के साथ कमल ने कोमल और अमर के फोटो, वीडियो और सोशल मीडिया चैट के स्क्रीनशॉट भी छोड़े। इनमें कुछ आपत्तिजनक मैटीरियल भी मिला है, जो केस में अहम सबूत बनेगा।

कमल की मौत पर बरेली बार एसोसिएशन ने शोकसभा बुलाई। सभी वकील न्यायिक काम से दूर रहे। ये केस न सिर्फ एक फैमिली की त्रासदी है, बल्कि सोशल मीडिया के खतरे की भी मिसाल बन गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

Leave a Comment