Fastest news from Uttarakhand

पेपर गड़बड़ी प्रकरणों की हो जांच : नेता प्रतिपक्ष

देहरादून (एजेंसी)। नीट परीक्षा के पेपर लीक होने और रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी का नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया। शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक, परीक्षाओं में धांधली एक सामान्य प्रक्रिया बन गई है। इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार जिम्मेदार है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा ने देश के युवाओं को ठगा है।

देश भर के युवा पहले परीक्षाओं में भाग लेते हैं। फिर उन्हें अनियमितताओं से जूझना पड़ता है। पेपर लीक होते हैं। उनके भविष्य के साथ खेला जा रहा है। इन्हीं गड़बड़ियों के क्रम में अब फिर नीट परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। छात्रों का आरोप है कि नीट के रिजल्ट में भी बड़ी गड़बड़ी हुई है। एक ही सेंटर के छह छात्रों को पूरे 720 नंबर मिले हैं। इसके साथ ही कई अन्य गड़बड़ियों के भी आरोप लग रहे हैं। नीट का रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें भी आ रही हैं। यह बहुत दुखद और झकझोरने वाला है। कहा कि सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना कर रही है। छात्र छात्राओं को परीक्षा परिणाम में धांधली से जुड़े सवालों के जवाब चाहिए। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो जांच कराए। छात्रों के सवालों का जवाब दे। उनकी शिकायतों का निस्तारण करे। सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में एक उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। ताकि छात्रों को न्याय मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.