Fastest news from Uttarakhand

अच्छा लगता जिस तरफ देश जा रहा है उस तरफ उत्तराखंड भी जाता : हरीश रावत

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट पर कहीं तो चूक रही है हमारी। छह-सात विधानसभा सीट पर बहुत अच्छा वोट कांग्रेस को मिला। लेकिन हम इन विधानसभाओं के बदलाव के मैसेज को अन्य क्षेत्रों में नहीं ले जा पाए। कार्यकर्ताओं ने जोश तो दिखाया, लेकिन हम उनके मेहनत को सफल नहीं कर पाए। पूरा उत्तराखंड देश के साथ परिवर्तन की बयार में कदम ताल नहीं मिला पाया।

अच्छा लगता जिस तरफ देश जा रहा है उस तरफ उत्तराखंड भी जाता। यह बात हरीश रावत ने मतगणना स्थल पर चुनाव परिणाम आने के बाद कही। उन्होंने कहा कि हमसे कहां चूक रही, इस पर भी समीक्षा की जाएगी। इस दौरान वहां मौजूद हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने बड़ी हिम्मत से चुनाव लड़ा है।

आशा के विपरीत परिणाम रहा। कहा कि राजनीति क्षेत्र के हार और जीत दो पहलू हैं हम हार से घबराए नहीं हैं, आगे और मजबूती से काम करेंगे। वीरेंद्र रावत ने कहा कि हम जीतकर जाएंगे इस बार नहीं तो अगली बार ही सही। कहा कि जनता के बीच में जाएंगे हो सकता है इस बार जनता को समझाने में हमारी कोई कमी रह गई हो। आने वाले आगामी चुनाव चाहे वह नगर निकाय के हों या विधानसभा के और अधिक मेहनत कर पार्टी को जीताने का कार्य करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.