Fastest news from Uttarakhand

Crime News : घर पर रखे केयर टेकर परिवार ने ही लगाया बुजुर्ग कर्नल को 4.20 लाख का चूना

देहरादून। सेना से रिटायर बुजुर्ग कर्नल ने घर में कामकाज के लिए जिस महिला के परिवार को रखा उसने ही 4.20 लाख रुपए का चूना लगा दिया। आरोपियों ने ऑनलाइन भुगतान के लिए कर्नल के पेंशन खाते से कई ई वॉलेट जोड़ लिए। इनके जरिए रकम ट्रांसफर की गई। बुजुर्ग कर्नल का बेटा भी सेना में कर्नल है और हाल में हिमाचल प्रदेश में तैनात है। उन्होंने आरोपियों का फर्जीवाड़ा पकड़ लिया।

मामले में क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ क्लेमनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि सेना से रिटायर कर्नल सुरेश चंद त्यागी सी-22 टर्नर रोड पर रहते हैं। उनकी उम्र करीब 83 वर्ष है। वह मोबाइल को ई वालेट आदि ठीक से नहीं चला पाते हैं। घर में कामकाज के लिए अनीता देवी को रखा हुआ। अनीता का परिवार सर्वेंट क्वार्टर में रहता है।

आरोप है कि अनीता संग मिल उसके पति कन्हैया रावत और बेटे अखिलेश रावत ने बुजुर्ग कर्नल को वर्ष 2021 में कहा कि वह अपने बिल आदि के भुगतान ई वॉलेट एप के जरिए कर सकते हैं। आरोप है कि इसके बाद दो ई वॉलेट एप कर्नल के मोबाइल में डाल दी और एक एप चोरी से अखिलेश ने अपने मोबाइल में डाल ली। अखिलेश ने अपने मोबाइल में डाली एप में भी कर्नल का खाता लिंक कर लिया।

आरोप है कि इनके जरिए आरोपियों ने तीन साल में बुजुर्ग कर्नल के खाते से 4.20 लाख रुपए अपने निजी उपयोग के लिए ट्रांसफर कर लिए। बुजुर्ग के बेटे कर्नल सुनील त्यागी हाल में हिमाचल प्रदेश में तैनात हैं। उन्होंने पिता के खाते की ट्रांजेक्शन देखी तो केयर टेकर परिवार का फर्जीवाड़ा पकड़ लिया। एसओ दीपक धारीवाल ने धोखाधड़ी के इस केस में आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.