Fastest news from Uttarakhand

Politics UK : गणेश गोदियाल ने उठाए ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल

देहरादून। गढ़वाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। गोदियाल ने स्ट्रांग रूम परिसर में सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी पर आपत्ति जताते हुए, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भवन के बाहर से करने की मांग उठाई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सौंपे ज्ञापन में गोदियाल ने कहा है कि जिन भवनों में ईवीएम मशीनें रखी गई हैं, उस भवन के परिसर में सुरक्षा कर्मी भी रह रहे हैं। दिन रात सुरक्षा कर्मियों का परिसर के अंदर रहने के दौरान कमरे की सील और ताले तोड़कर मशीनों से छेड़छाड़ संभव है।

गोदियाल ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण सीसीटीवी कैमरे काम करने बंद कर देते हैं ऐसे में जनरेटर शुरू करने तक भी मशीनों की सुरक्षा पर संदेह पैदा होता है। ऐसे में सुरक्षा कर्मियों को परिसर से बाहर तैनात करते हुए, भवन परिसर को पूरी तरह सील किया जाए।

इसके बाद साथ ही चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था की जाए। विदित है इससे पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी देहरादून स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.