Fastest news from Uttarakhand

Politics UK : हरीश रावत ने दिया कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को करारा जवाब

देहरादून (एजेंसी)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को करारा जवाब दिया। उन्होंने सबसे पहले पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जैसे समुद्र की मौजें होती हैं, जब तलछट (सेडिमेंट) ज्यादा हो जाता है तो समुद्र उसे बाहर फेंक देता है,

इसी तरह कांग्रेस भी एक समुद्र के समान है, और इससे भी कुछ तलछट बाहर निकल गए तो इससे कांग्रेस और साफ हो गई है। वहीं, बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार कहती आ रही है

कि भाजपा भ्रष्टाचारियों के पीछे ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियां लगाकर उनको अपने पाले में कर रही है, और भ्रष्टाचारी नेता भाजपा की वाशिंग मशीन में डुबकी लगाकर अपने आप को पाप मुक्त कर रहे हैं। हरीश रावत ने लैंसडाउन विधानसभा से भाजपा विधायक दलीप रावत की पोस्ट को आधार बनाते हुए कटाक्ष किया कि भाजपा के एक विधायक जो महंत भी हैं,

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते। ‘ उनको इस बात की खुशी है कि जो बात कांग्रेस बीते चार-पांच महीनों से कहती आ रही है, अब उनके नेता भी वही बात बोलने लग गए हैं। हरीश रावत का कहना है कि यह आम भाजपाइयों की व्यथा सामने निकल कर आ रही है। यही आम भाजपाई स्वयं दूसरे और तीसरे चरण के होने जा रहे मतदान में पापियों से भरी हुई भाजपा को दंडित करने जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.