Fastest news from Uttarakhand

गैरसैंण के नाम पर भाजपा ने जनता से किया धोखा : रविंद्र सिंह आनंद

देहरादून। आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार द्वारा आगामी सत्र गैरसैंण के स्थान पर देहरादून में कराया जा रहा है जो की अत्यंत निंदनीय है उन्होंने कहा सरकार ने जनता के साथ धोखा करते हुए गैर सेंड को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की बात को सिर्फ कागजों तक ही सीमित रखा ।

उन्होंने कहा कि सरकार की यह बिल्कुल भी मंशा नहीं है कि पहाड़ का विकास हो या गैरसैंण राजधानी बन सके उन्होंने कहा कि हमारे आंदोलनकारी नेताओं ने गैरसैंण को राजधानी बनाने की जो सपने देखे थे वह आज भी अधूरे हैं और कहीं ना कहीं इसके लिए भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से दोषी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी ने गैरसैंण में राजधानी का सपना देखा था

किंतु पूर्ववर्ती सरकारों एवं वर्तमान सरकार ने उसे सपने को चकनाचूर करते हुए उत्तराखंड की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। आनंद ने आगे कहा मुख्यमंत्री धामी सिर्फ और सिर्फ दिखावा करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है उन्होंने कहा जिस प्रकार से लगभग 40 बीजेपी और कांग्रेस विधायकों द्वारा एक पत्र पर हस्ताक्षर कर देहरादून में ही सत्र कराए जाने की मांग की है

वह दुर्भाग्यपूर्ण है, उत्तराखंड विरोधी है, पहाड़ विरोधी है हम इस प्रकार के कृतियों का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की आवाज को हमेशा उठाती रही है और उठाती रहेगी उन्होंने कहा वह किसी प्रकार के दबाव या सरकार के किसी दबाव से डरने वाले नहीं है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.