राजकीय जूनियर हाईस्कूल सूगी करछूना की छात्रा सिमरन कोहली का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति में चयन
चमोली (प्रदीप लखेड़ा): जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी के राजकीय जूनियर हाई स्कूल सूगी करछूना की कक्षा 8 वीं की छात्रा कुमारी सिमरन कोहली पिता वीरेंद्र कोहली-ग्राम सूगी का चयन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु हुआ है। जिसको लेकर सिमरन के परिवार के सदस्य व विद्यालय परिवार खुशी से गदगद हैं।
वहीं विद्यालय के अध्यापक कल्याण सिंह चौधरी, जगजीवन सिंह कनवासी एवं विनोद प्रसाद पुरोहित ने कहा इस छात्रा की सफलता पर संपूर्ण विद्यालय परिवार वह क्षेत्र गोरवान्वित है। जो कि आज बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के सपने को साकार कर रही है और आज बेटियां समाज के हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व को बढ़ा रही है।
वही शिक्षकों ने इस अपार सफलता पर गहरी खुशी जाहिर की वास्तव में पहाड़ों में टैलेंट की कमी नहीं है। अभाव है सिर्फ संसाधनों का यदि समय रहते ही छात्रों को प्लेटफार्म सही मिल जाता है, तो वह आने वाले समय में एक समाज को बदलने में मील का पत्थर साबित होगा।