Fastest news from Uttarakhand

भाजपा राम मंदिर का मुद्दा लेकर लड़ना चाहती है चुनाव : कांग्रेस

रुड़की (एजेंसी)। देहरादून में 28 जनवरी को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर रुड़की में प्रदेश के नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। वक्ताओं ने आह्वान किया कि रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।

रुड़की के रामनगर चौक स्थित एक होटल में बुधवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं। सभी को एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की बैठक को सफल बनाना है।

कहा कि यह चुनाव देश का लोकतंत्र बनाने का चुनाव है। भाजपा देश में भ्रष्टाचार, महंगाई और अन्य मुद्दों को दबाकर राम मंदिर के मुद्दे को भुनाना चाहती है इसलिए अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से न्याय यात्रा शुरू हुई।

यात्रा के दौरान महिलाओं ने सड़क किनारे खड़े होकर राहुल गांधी से न्याय की लड़ाई लड़ने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है, बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.