Fastest news from Uttarakhand

स्कंद षष्ठी के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जाप और आरती

हर महीने शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर स्कन्द षष्ठी मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव के ज्येष्ठ पुत्र भगवान कार्तिकेय की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही देवों के सेनापति भगवान कार्तिकेय के निमित्त उपवास रखा जाता है। भारत के दक्षिण भागों में भगवान कार्तिकेय की विशेष पूजा होती है। शास्त्रों में वर्णित है कि भगवान कार्तिकेय की पूजा करने से शत्रु का नाश होता है।

साथ ही घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। अतः साधक भगवान कार्तिकेय की विशेष पूजा करते हैं। अगर आप भी भगवान कार्तिकेय की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो स्कंद षष्ठी पर विधि-विधान से मुरुगन की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें। वहीं, पूजा के अंत में भगवान कार्तिकेय की ये आरती अवश्य पढ़ें।

शत्रु नाशक मंत्र
ऊं शारवाना-भावाया नमः

ज्ञानशक्तिधरा स्कंदा वल्लीईकल्याणा सुंदरा

देवसेना मनः काँता कार्तिकेया नामोस्तुते

ऊं सुब्रहमणयाया नमः

सफलता हेतु मंत्र
आरमुखा ओम मुरूगा

वेल वेल मुरूगा मुरूगा

वा वा मुरूगा मुरूगा

वादी वेल अज़्गा मुरूगा

अदियार एलाया मुरूगा

अज़्गा मुरूगा वरूवाई

वादी वेलुधने वरूवाई

कार्तिकेय गायत्री मंत्र
ओम तत्पुरुषाय विधमहे: महा सैन्या धीमहि तन्नो स्कन्दा प्रचोद्यात:

कार्तिकेय स्तोत्र
योगीश्वरो महासेनः कार्तिकेयोऽग्निनन्दनः।

स्कंदः कुमारः सेनानी स्वामी शंकरसंभवः॥

गांगेयस्ताम्रचूडश्च ब्रह्मचारी शिखिध्वजः।

तारकारिरुमापुत्रः क्रोधारिश्च षडाननः॥

शब्दब्रह्मसमुद्रश्च सिद्धः सारस्वतो गुहः।

सनत्कुमारो भगवान् भोगमोक्षफलप्रदः॥

शरजन्मा गणाधीशः पूर्वजो मुक्तिमार्गकृत्।

सर्वागमप्रणेता च वांछितार्थप्रदर्शनः ॥

अष्टाविंशतिनामानि मदीयानीति यः पठेत्।

प्रत्यूषं श्रद्धया युक्तो मूको वाचस्पतिर्भवेत् ॥

महामंत्रमयानीति मम नामानुकीर्तनात्।

महाप्रज्ञामवाप्नोति नात्र कार्या विचारणा ॥

कार्तिकेय जी की आरती
जय जय आरती वेणु गोपाला

वेणु गोपाला वेणु लोला

पाप विदुरा नवनीत चोरा

जय जय आरती वेंकटरमणा

वेंकटरमणा संकटहरणा

सीता राम राधे श्याम

जय जय आरती गौरी मनोहर

गौरी मनोहर भवानी शंकर

सदाशिव उमा महेश्वर

जय जय आरती राज राजेश्वरि

राज राजेश्वरि त्रिपुरसुन्दरि

महा सरस्वती महा लक्ष्मी

महा काली महा लक्ष्मी

जय जय आरती आन्जनेय

आन्जनेय हनुमन्ता

जय जय आरति दत्तात्रेय

दत्तात्रेय त्रिमुर्ति अवतार

जय जय आरती सिद्धि विनायक

सिद्धि विनायक श्री गणेश

जय जय आरती सुब्रह्मण्य

सुब्रह्मण्य कार्तिकेय

Leave A Reply

Your email address will not be published.