Fastest news from Uttarakhand

ओप्पो ने भारत में फाइंड एन3 फ्लिप लॉन्च किया

देहरादून। ओप्पो इंडिया ने 94,999 रुपए में अपना नया फोल्डेबल, फाइंड एन3 फ्लिप पेश किया है। यह फोल्डेबल फोन 22 अक्टूबर, शाम 6 बजे से क्रीम गोल्ड और स्लीक ब्लैक कलर्स में ओप्पो स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर मिलना शुरू हो जाएगा। फाइंड एन3 फ्लिप का वजन केवल 198 ग्राम है, तथा मोड़े जाने पर 8.55 सेमी मोटा यह फ्लिप फोन पर्स या पॉकेट में आसानी से आ जाता है। इस स्मार्टफोन में फ्लिप डिवाइस में पहली बार पर हैसलब्लैड-बैक्ड ट्रिपल-रियर-कैमरा सेटअप दिया गया है।

फाइंड के लेटेस्ट एडिशन के बारे में ओप्पो इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, दमयंत सिंह खनोरिया ने कहा कि इस साल फाइंड एन2 फ्लिप की सफलता के बाद हम अपना नया फ्लिप, फाइंड एन3 फ्लिप पेश करके बहुत उत्साहित हैं। इस नये फ्लिप में फाइंड एन2 के मुकाबले कवर स्क्रीन की फंक्शनलिटी, कैमरा अनुभव और परफॉर्मेंस में काफी सुधार किया गया है। जहाँ अन्य कंपनियाँ अभी इस श्रेणी में प्रवेश करने की कोशिश कर रही हैं, वहीं हमने इसमें नए मानक स्थापित कर दिए हैं। हमारा नया फ्लिप अतुलनीय उपयोगिता प्रदान करने के लिए सुंदर और कॉम्पैक्ट डिजाइन में बेहतरीन फीचर्स लेकर आया है। अपनी शानदार विशेषताओं और आकर्षक लुक के साथ ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप मेडटूबीआइकॉनिक है।”

फाइंड एन3 फ्लिप में 17ः9 एस्पेक्ट अनुपात के साथ 3.26 इंच की बड़ी वर्टिकल कवर स्क्रीन है। इसमें वर्टिकल ओरिएंटेशन के लिए 90 प्रतिशत  से ज्यादा एंड्रॉयड ऐप्स को ऑप्टिमाइज किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप, फाइंड एन3 फ्लिप जीमेल, फोटो, आउटलुक, उबर, एक्स और गूगल मैप्स सहित 40़ ऐप्स को सपोर्ट करता है, जो सीधे इसके डिस्प्ले से चलाये जा सकते हैं। इसकी कवर स्क्रीन ईमेल और इंस्टैंट मैसेजेस का जवाब देने के लिए क्वर्टी कीबोर्ड को सपोर्ट करती है। यह मैसेजेस, कैमरा, बैटरी, रिकॉर्डर, टाइमर और टू डू सहित 20 स्टाइल्स और तीन क्विक एक्सेस विगेट्स में कस्टमाइज किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.