देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Women’s World Cup Final 2025 : तीसरी बार फाइनल में भारत, क्या इस बार खत्म होगा खिताब का सूखा?

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Women’s World Cup Final 2025 : 2 नवंबर 2025 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में क्रिकेट इतिहास का एक नया पन्ना लिखा जाएगा। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। एक तरफ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम होगी, जो अपने घर में खिताब का सूखा खत्म करने उतरेगी।

दूसरी ओर लौरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम है, जो पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। लेकिन इस महामुकाबले में भारत के सामने सिर्फ साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम नहीं, बल्कि एक 20 साल पुराना रिकॉर्ड भी चुनौती बनकर सामने है।

भारत और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के बीच खड़ा है ये रिकॉर्ड

इस बार महिला वनडे वर्ल्ड कप में क्रिकेट फैंस को एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा। भारत और साउथ अफ्रीका ने अभी तक एक बार भी ये टूर्नामेंट नहीं जीता है। ऐसे में टीम इंडिया के पास अपने घर में ये इंतजार खत्म करने का सुनहरा मौका है। लेकिन टेंशन की बात ये है कि भारत ने साउथ अफ्रीका को महिला वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी बार साल 2005 में हराया था। उसके बाद हर बार हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक छह मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें दोनों ने तीन-तीन बार जीत हासिल की है। लेकिन 2005 में भारत की आखिरी जीत के बाद से साउथ अफ्रीका ने लगातार तीन मैच जीते हैं, जिनमें इस टूर्नामेंट का लीग स्टेज मुकाबला भी शामिल है। यानी पिछले तीन वर्ल्ड कप मैचों में साउथ अफ्रीका का पूरा दबदबा रहा है।

लीग स्टेज में साउथ अफ्रीका ने भारत को हर विभाग में पछाड़ते हुए आसान जीत दर्ज की थी। अब फाइनल में वही टीम फिर सामने है, ऐसे में टीम इंडिया को चैंपियन बनना है तो 20 साल से चले आ रहे इस सिलसिले को हर हाल में तोड़ना होगा।

तीसरी बार फाइनल खेलेगा भारत

भारतीय महिला टीम अपने क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने उतरेगी। पिछली दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा था। 2005 वर्ल्ड कप के फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। वहीं, 2017 वर्ल्ड कप में वह इंग्लैंड के खिलाफ करीबी मैच हार गई थी। लेकिन इस बार वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

Leave a Comment