Women’s ODI World Cup 2025 : भारतीय क्रिकेट के लिए 2 नवंबर का दिन हमेशा याद रखा जाएगा. सालों के लंबे इंतजार के बाद भारतीय महिला टीम ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया.
इस ऐतिहासिक जीत में कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत टीम इंडिया चैंपियन बनी. स्क्वॉड में थीं, लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं!बीसीसीआई ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों का मजबूत स्क्वॉड चुना था. इसमें हर खिलाड़ी कुछ खास थी. लेकिन इनमें से एक खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल सकी.
वह कभी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनी, फिर भी वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.अरुंधति रेड्डी: बेंच की चैंपियनभारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए, इसी वजह से अरुंधती पूरे टूर्नामेंट बेंच पर ही रहीं.
हालिया फॉर्म थी जबरदस्तअरुंधति रेड्डी का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 11 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में 15 विकेट और टी20 में 34 विकेट अपने नाम किए हैं. टूर्नामेंट से पहले उन्हें चोट भी लगी थी, लेकिन वह जल्दी फिट होकर टीम में चुनी गईं.
वॉर्म अप में दिखाया था दममहिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के वॉर्म अप मैचों में अरुंधति को खेलने का मौका मिला था. दो मैचों में उन्होंने 3 विकेट झटके थे. लेकिन मुख्य टूर्नामेंट में वह एक भी मुकाबला नहीं खेल पाईं. फिर भी वह चैंपियन टीम की हिस्सा बनकर इतिहास रचने में सफल रहीं.











