Harbhajan Dahani Handshake : भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी का हैंडशेक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
दोनों के बीच ये प्यारा सा पल उस वक्त देखने को मिला जब अबू धाबी T10 लीग में हरभजन की टीम अस्पिन स्टालियंस का मुकाबला शाहनवाज दहानी की टीम नॉर्दन वॉरियर्स से हुआ। मैच 19 नवंबर को खेला गया और इसमें दोनों खिलाड़ी आमने-सामने थे। भज्जी तो अस्पिन स्टालियंस के कप्तान भी थे!
मैच में क्या हुआ रोमांच?
नॉर्दन वॉरियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए महज 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 114 रन ठोक डाले। हरभजन सिंह ने सिर्फ एक ओवर फेंका और उसमें 8 रन लुटा दिए। उनकी टीम की तरफ से एकमात्र विकेट इंग्लैंड के टिमल मिल्स ने लिया।
अब बारी थी 115 रनों के टारगेट का पीछा करने की। लेकिन कप्तान भज्जी की टीम अस्पिन स्टालियंस 10 ओवर में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 110 रन ही बना सकी। आखिरी गेंद पर खुद हरभजन रन आउट हो गए और उनकी टीम को 4 रन से हार झेलनी पड़ी। मैच के हीरो रहे शाहनवाज दहानी – सिर्फ 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
मैच के बाद आया वो वायरल पल
मैच खत्म होते ही हरभजन सिंह नॉर्दन वॉरियर्स के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने लगे। इसी दौरान शाहनवाज दहानी सामने आए और भज्जी ने मुस्कुराते हुए उनसे भी हाथ मिला लिया। ये छोटा सा पल कैमरे में कैद हो गया और अब तेजी से वायरल हो रहा है।
लेकिन ये हैंडशेक क्यों बन रहा है सुर्खियां?
दरअसल पिछले कुछ महीनों में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में हैंडशेक का मुद्दा बेहद गरम रहा है। टी20 एशिया कप हो या राइजिंग स्टार एशिया कप, भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से जानबूझकर हाथ नहीं मिला रहे थे। यहां तक कि टी20 एशिया कप जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी (जो पाकिस्तानी हैं) से भी हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। नतीजा? आज तक भारत को वो ट्रॉफी तक नहीं मिली है।
दोहा में चल रहे राइजिंग स्टार एशिया कप में भी भारत-पाक मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से दूर-दूर रहे।
भज्जी ने खुद किया था विरोध, अब क्या हुआ?
Harbhajan Singh handshake with Shahnawaz Dahani. Ab kahan gai patriotism indians ki. #AbuDhabiT10 @iihtishamm pic.twitter.com/4ZFfgP2ld3
— Ather (@Atherr_official) November 19, 2025
सबसे बड़ा ट्विस्ट तो ये है कि हरभजन सिंह ने खुद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ मिलाने का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने कहा था – “जब तक संबंध ठीक नहीं होंगे, तब तक क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए। पाकिस्तानी क्रिकेटरों को तवज्जो देना बंद करो।”
फिर अचानक अबू धाबी T10 में शाहनवाज दहानी से हाथ मिलाते दिखे! फैंस अब पूछ रहे हैं – भज्जी पाजी, ये क्या बात हुई?











