देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Vaibhav Suryavanshi : भारतीय टीम में शामिल हुए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, मिला बड़ा मौका

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी की एंट्री भारत के मेन स्क्वॉड में अभी भले ना हुई हो, मगर उस ओर उन्होंने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। उन्हें राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया।

14 नवंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने अगर अच्छा प्रदर्शन किया, तो भारतीय क्रिकेट में और आगे बढ़ने के लिए उनके लिए दरवाजे तेजी से खुलते दिख सकते हैं। राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारतीय टीम में वैभव सूर्यवंशी की एंट्री हुई है तो जितेश शर्मा को उसका कप्तान बनाया गया है।

15 खिलाड़ियों में वैभव सूर्यवंशी का भी नाम

राइजिंग स्टार्स एशिया कप, जिसे पहले एमर्जिंग एशिया कप के नाम से जाना जाता था, उसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। 15 खिलाड़ियों में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके दमखम और कंसिस्टेंट परफॉर्मेन्स को देखते हुए शामिल किया गया है। सीधे शब्दों में कहें तो ये वैभव के लगातार अच्छा करते रहने का नतीजा है।

इस टूर्नामेंट को भुनाया तो खुल सकते हैं आगे के दरवाजे

वैभव सूर्यवंशी भारत की सीनियर टीम के लिए कब खेलेंगे? ये सवाल व्हाइट बॉल में उनके परफॉर्मेन्स के साथ लगातार उठते रहे हैं। और, इसका जवाब भी कुछ लोगों से मिलता रहा है। राजस्थान रॉयल्स में उनके कप्तान रहे संजू सैमसन के मुताबिक वैभव अगले एक-दो साल में इंडिया खेलने के लिए तैयार होंगे। ऐसा ही वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा का भी मानना रहा है।

वैभव सूर्यवंशी जिस तेजी से आगे बढ़ते दिख रहे हैं, उसे देखते हुए सैमसन और उनके कोच की बातों से इत्तेफाक रखा जा सकता है। और, इस कड़ी में राइजिंग स्टार्स एशिया कप की टीम इंडिया में उन्हें मिला मौका मील का पत्थर बन सकता है। वैभव सूर्यवंशी ने अगर इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले का जौहर दिखाया तो उसके बाद जल्दी ही उनके सीनियर टीम में आने के भी रास्ते खुल सकते हैं।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए स्क्वॉड

जितेश शर्मा (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्या, आशुतोष शर्मा, नमन धीर, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, गुरजनप्रीत सिंह, विजय कुमार व्यस्क, हर्ष दुबे, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा

पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी में भारत

राइजिंग स्टार्स एशिया कप में इंडिया ए टीम को ओमान, UAE और पाकिस्तान ए के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दोहा में खेले जाएंगे।

Leave a Comment