देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Uttarakhand Travel Conclave 2025 : नए साल में वेडिंग डेस्टिनेशन बनेगा देवभूमि, सरकार ने कसी कमर

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

उत्तराखंड में नए साल का आगाज पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़े धमाके के साथ होने जा रहा है। पर्यटन विभाग पहली बार राज्य में ‘उत्तराखंड ट्रैवल कॉन्क्लेव’ का आयोजन करने जा रहा है। सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगा दी गई है।

यह दो दिवसीय कार्यक्रम राज्य के पर्यटन इतिहास में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा। सरकार इस मंच के जरिए उत्तराखंड को दुनिया भर में वेडिंग डेस्टिनेशन और साहसिक पर्यटन के सबसे बड़े केंद्र के रूप में स्थापित करना चाहती है। कॉन्क्लेव के दौरान देशभर के प्रमुख हितधारक और एक्सपर्ट्स एक छत के नीचे जुटेंगे।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के सहयोग से होने वाले इस इवेंट में कई बड़े संगठन शामिल हो रहे हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन और एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया जैसी संस्थाएं इसमें सक्रिय भूमिका निभाएंगी। सचिव गर्ब्याल ने साफ किया कि यह बी2बी कॉन्क्लेव पर्यटन के क्षेत्र में राज्य की तस्वीर बदलने वाला साबित होगा।

कॉन्क्लेव में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूर ऑपरेटर्स के साथ-साथ बड़े वेडिंग प्लानर्स को भी आमंत्रित किया गया है। एक बड़े एक्सपो के जरिए यहां की सेवाओं और उत्पादों का प्रदर्शन होगा। इसके अलावा जिम्मेदार पर्यटन और इवेंट मैनेजमेंट जैसे विषयों पर भी विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Comment