देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

US Green Card New Rules : US Green Card पर ट्रंप के नए नियम, जानें किस पर पड़ेगा असर

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

US Green Card New Rules : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने US Green Card (US Green Card) को लेकर एक ऐसा नया नियम पेश किया है, जो इमिग्रेशन पॉलिसी (Immigration Policy) को हिला देने वाला है। अगर ये प्रस्ताव पास हो गया, तो उन देशों के लोगों पर बैन लग चुके हैं, उन्हें अमेरिका में ग्रीन कार्ड मिलना मुश्किल हो जाएगा।

न सिर्फ ग्रीन कार्ड, बल्कि दूसरे इमिग्रेशन सर्विसेज (Immigration Services) भी उनके लिए बंद हो जाएंगे। ये US Green Card (US Green Card) के पुराने झगड़ों, शरण लेने के लिए आने वाले एप्लीकेशंस और पैरोल से जुड़े केसेज पर लागू होगा।

लेकिन अच्छी बात ये है कि अमेरिकी सिटिजनशिप (US Citizenship) के लिए जो एप्लीकेशन पहले से चल रहे हैं, उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। हां, जो लोग पहले से लीगल तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं और उनके देश पर ट्रैवल बैन लगा है, उन पर ये नए नियम सख्ती से लागू होंगे।

नए प्रस्तावों को बताया गया क्रांतिकारी बदलाव

इमिग्रेशन एक्सपर्ट्स (Immigration Experts) ने ट्रंप के इस US Green Card (US Green Card) प्लान पर चिंता जताई है। जो बाइडेन सरकार के टाइम में इमिग्रेशन डिपार्टमेंट (Immigration Department) के सीनियर ऑफिसर रहे डग रैंड ने इसे एक क्रांतिकारी बदलाव करार दिया। उन्होंने कहा कि देश के नाम पर लोगों को टारगेट करना बेतुकी बात है।

ये पॉलिसी उन लोगों को निशाना बनाएगी, जिनकी पहले ही चेकिंग हो चुकी है कि वो US नेशनल सिक्योरिटी (US National Security) के लिए कोई खतरा नहीं हैं। ये लोग लीगल रेसिडेंट्स हैं अमेरिका में। अगर ये नए नियम लागू हो गए, तो US गवर्नमेंट (US Government) उन देशों के लोगों पर और सख्त बैन लगा देगी, जिन्हें वो खतरा मानती है। इमिग्रेशन पॉलिसी (Immigration Policy) में ये बदलाव अमेरिका के दरवाजे और सख्त कर देगा।

अमेरिका ने 12 देशों पर लगाया हुआ है प्रतिबंध

जून 2025 में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर (Executive Order) पर साइन किया था, जिससे अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के 12 देशों – अफगानिस्तान, चाड, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, म्यांमार, सोमालिया, सूडान, यमन, इक्वेटोरियल गिनी और कांगो गणराज्य – के लोगों की US एंट्री (US Entry) पर फुल बैन लग गया।

इसके अलावा बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के सिटिजंस पर भी पार्शियल रिस्ट्रिक्शंस हैं। उन्हें परमानेंट एंट्री या कुछ खास वीजा टाइप्स नहीं मिलेंगे।

लेकिन US Green Card (US Green Card) होल्डर्स, स्पेशल इमिग्रेंट वीजा प्रोग्राम के तहत एलिजिबल अफगान सिटिजंस, 2026 वर्ल्ड कप या 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स के लिए आने वाले एथलीट्स को इससे छूट है। ये इमिग्रेशन सर्विसेज (Immigration Services) का ये नया चैप्टर लाखों लोगों के सपनों पर सवालिया निशान लगा रहा है।

Leave a Comment