Urban Cruiser Hyryder : टोयोटा की पॉपुलर मिड-साइज SUV Urban Cruiser Hyryder ने इस बार धमाकेदार उलटफेर कर दिया है। अक्टूबर 2025 में Urban Cruiser Hyryder ने कंपनी की दिग्गज MPV इनोवा को पीछे छोड़ते हुए टोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज अपने नाम कर लिया।
Urban Cruiser Hyryder ने इस महीने अपनी अब तक की सबसे हाई मंथली सेल्स 11,555 यूनिट्स दर्ज की। वहीं, इनोवा हायक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा ने मिलकर 11,294 यूनिट्स की बिक्री की। इसी महीने टोयोटा ने SUV और MPV सेगमेंट में कुल 33,809 यूनिट्स डिस्पैच करके अपना पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।
पुराना बेस्ट सेल्स रिकॉर्ड भी हुआ ध्वस्त
Urban Cruiser Hyryder की ये कामयाबी किसी एक महीने की मेहनत नहीं है। सितंबर 2022 में लॉन्च होने के बाद से Urban Cruiser Hyryder लगातार नए ग्रोथ रिकॉर्ड बना रही है। अगस्त 2025 में इसका पिछला बेस्ट सेल्स रिकॉर्ड 9,100 यूनिट्स का था, जो अब पूरी तरह टूट चुका है। करीब 28 किमी/लीटर तक की शानदार माइलेज देने वाली Urban Cruiser Hyryder मिड-साइज SUV सेगमेंट की सबसे फ्यूल एफिशिएंट गाड़ियों में से एक है।
Urban Cruiser Hyryder की बिक्री का पूरा हिसाब
हालांकि अक्टूबर में Urban Cruiser Hyryder ने बाजी मार ली, लेकिन फाइनेंशियल ईयर के कुल आंकड़ों में इनोवा की बादशाहत अभी भी बरकरार है। अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक इनोवा हायक्रॉस और क्रिस्टा की कुल 64,678 यूनिट्स बिकीं। इसी पीरियड में Urban Cruiser Hyryder ने 57% की तूफानी ग्रोथ के साथ 56,754 यूनिट्स बेचीं। फिर भी Urban Cruiser Hyryder इनोवा से अभी 7,924 यूनिट्स पीछे चल रही है।
कीमत और फीचर्स की बात करें तो
Urban Cruiser Hyryder एक 5-सीटर मिड-साइज SUV है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.95 लाख रुपये से शुरू होकर 19.57 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इनोवा हायक्रॉस की कीमत 18.06 लाख से 31.90 लाख रुपये और इनोवा क्रिस्टा की 19.99 लाख से 27.08 लाख रुपये तक है।











