देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Upcoming Sedans India : भारत में जल्द आ रही हैं 4 नई सेडान फेसलिफ्ट, मार्केट में मचेगा तहलका

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Upcoming Sedans India : सेडान कभी भारतीय सड़कों का गर्व हुआ करती थीं, लेकिन SUV की बढ़ती बाढ़ ने इनकी चमक को थोड़ा कम कर दिया है। फिर भी कुछ ब्रांड्स सेडान लवर्स को निराश नहीं करना चाहते। इसी भरोसे की वजह से आने वाले दो सालों में चार नई Sedans बाजार में दस्तक देने वाली हैं। अगर आपको स्मूद ड्राइविंग, कम्फर्ट और प्रीमियम फील पसंद है, तो ये अपडेट आपके लिए बेहद एक्साइटिंग होने वाला है।

Skoda Slavia Facelift (2026)

स्कोडा बिलकुल मूड में नहीं है कि अपना सेडान सेगमेंट छोड़े। Skoda Slavia Facelift को 2026 के दूसरे क्वार्टर में लॉन्च होने की उम्मीद है। मौजूदा मॉडल करीब चार साल पुराना हो चुका है और अब इसे फ्रेश अपडेट मिलने वाला है।

नई Skoda Slavia में आपको रीडिजाइन बंपर्स, अपडेटेड हेडलैंप्स, नए टेल लैंप ग्राफिक्स और रियर में डायनामिक टर्निंग इंडिकेटर्स मिलेंगे। अंदर की बात करें तो टच-ऑपरेटेड क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जारी रहेगा, लेकिन रियर-व्यू कैमरा बेहतर क्वालिटी के साथ अपग्रेड होगा।

सबसे मजेदार बात ये है कि अब इसमें ADAS Level 2 टेक्नोलॉजी आएगी, जिससे सेफ्टी नई ऊंचाई छुएगी। मैकेनिकल चेंजेस अभी नहीं होंगे, लेकिन 2026 के अंत तक 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की जगह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आने की पूरी संभावना है। Skoda Slavia Facelift सेडान फैंस के लिए गेम-चेंजर साबित होगी।

Volkswagen Virtus Facelift

फॉल्क्सवागेन भी Skoda Slavia के ठीक बाद अपनी सेडान Virtus का फेसलिफ्ट लेकर आने की तैयारी में है। नई Volkswagen Virtus में लगभग वही कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट्स देखने को मिलेंगे जो Skoda Slavia में हैं। डिजाइन में सूक्ष्म लेकिन प्रीमियम चेंजेस होंगे, जो सेडान खरीदारों को फ्रेश फील देंगे।

आपको पता होगा कि मौजूदा Volkswagen Virtus 2022 में लॉन्च हुई थी, इसलिए नया मॉडल भी चार साल पुराना हो जाएगा। इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस कैरी-फॉरवर्ड रहेंगे, लेकिन कुछ महीनों बाद इसमें भी 6-स्पीड AT की जगह 8-स्पीड AT शामिल हो जाएगा। Volkswagen Virtus Facelift सेडान मार्केट में नई जान फूंकने वाली है।

Hyundai Verna Facelift (2025)

ह्यूंदै ने Verna को 2023 में फेसलिफ्ट दिया था और इसका स्पोर्टी, फ्यूचरिस्टिक लुक खूब वाहवाही लूट चुका है। अब खबर है कि इसके फेसलिफ्टेड वर्जन पर काम शुरू हो चुका है और ये अपडेट अगले साल (2025 Q2) में लॉन्च हो सकता है। इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं आएगा, यानी परफॉर्मेंस वैसी ही रहेगी लेकिन एक्सपीरियंस और स्मार्ट हो जाएगा।

स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि स्प्लिट हेडलैंप्स और शार्प C-पिलर डिजाइन नहीं बदलेगा। लेकिन असली खेल केबिन में होगा। नई Hyundai Verna में वायरलेस Apple CarPlay & Android Auto, 12.3-इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (कस्टम लेआउट के साथ) और ह्यूंदै का नया ccNC सॉफ्टवेयर मिलेगा। Hyundai Verna Facelift सेडान सेगमेंट को और हॉट बनाने वाली है।

2027 Honda City (6th-Gen)

होंडा सिटी भारत की सबसे पसंदीदा सेडांस में से एक है, और अब इसकी सिक्स्थ-जेनरेशन 2027 के पहले हाफ में आने वाली है। इस बार चेंजेस सबसे बड़े होंगे, क्योंकि होंडा इसे फ्यूचरिस्टिक सेडान की तरह डिजाइन कर रही है।

बता दें कि नई Honda City का लुक होंडा 0 सैलून कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड होगा, यानी ज्यादा मॉडर्न, ज्यादा स्लीक और ज्यादा प्रीमियम। ये नई प्लेटफॉर्म PF2 पर बनेगी और दो पावरट्रेन ऑप्शंस लाएगी। पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों मिलेंगे। Honda City 6th-Gen सेडान लवर्स का दिल जीतने के लिए तैयार है।

Leave a Comment