देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

UK Asylum Policy Changes : ब्रिटेन में शरणार्थी नियम सख्त, अब आवास और भत्ते नहीं होंगे ऑटोमेटिक

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

UK Asylum Policy Changes : ब्रिटेन में शरण (Asylum) पाना अब वैसा आसान नहीं रह गया है। शरणार्थियों द्वारा इमिग्रेशन पॉलिसी के दुरुपयोग की शिकायतों के बाद सरकार ने नियमों को सख्त कर दिया है। नए UK Asylum Policy Changes के तहत, शरणार्थियों को मिलने वाले आवास और साप्ताहिक भत्ते अब ऑटोमैटिक नहीं होंगे, बल्कि ये सरकार के विवेक पर निर्भर करेंगे।

शरणार्थी को दी जाने वाली शुरुआती 5 साल की शरण को घटाकर लगभग 30 महीने कर दिया गया है। जो लोग ब्रिटेन में गैरकानूनी तरीके से दाखिल होंगे, उन्हें स्थायी निवास (Permanent Settlement) के लिए अब 5 की बजाय 20 साल इंतजार करना पड़ेगा। ये UK Asylum Policy Changes शरणार्थियों के लिए बड़ा झटका साबित हो रहे हैं।

शरणार्थियों की बढ़ती संख्या के कारण बदले नियम

ब्रिटेन में शरणार्थी दावों की तादाद जून 2025 तक चढ़कर 111,000 हो गई है, जिससे सरकार पर जबरदस्त दबाव है। गृह मामलों की मंत्री शबाना महमूद ने इन नए UK Asylum Policy Changes को बड़ा सुधार बताया है, जिसका मकसद अवैध प्रवास को रोकना है।

मार्च 2025 को खत्म हुए साल में करीब 109,343 लोगों ने ब्रिटेन में शरण लेने का दावा किया, जो पिछले साल से 17 फीसदी ज्यादा और 2002 के 103,081 के रिकॉर्ड से 6 फीसदी ऊपर है।

ऐसे में UK Asylum Policy Changes से अनियमित प्रवासियों और शरणार्थियों के लिए ब्रिटेन पहुंचना मुश्किल हो जाएगा, और देश में पहले से मौजूद लोगों को डिपोर्ट करना आसान हो जाएगा।

Leave a Comment