देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

TTP Attack Pakistan Police : पाकिस्तान पुलिस काफिले पर गोलियां, जवाबी कार्रवाई में आतंकी ढेर

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

TTP Attack Pakistan Police : पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने बड़ा हमला कर दिया. ये आतंकी बन्नू जिले के मीरानशाह रोड पर पुलिस काफिले को निशाना बनाया.

काफिला जिला पुलिस अधिकारी (DPO) वकार खान की अगुवाई में जा रहा था. आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, लेकिन सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. घेराबंदी करके कई आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया. हालांकि, कुछ शातिर आतंकी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. ढेर आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.

कुछ आतंकी जान बचाकर भाग गए

हमला होते ही DPO वकार खान और उनके साथी पुलिसवालों ने फौरन आतंकियों को घुेर लिया. दोनों तरफ से जोरदार गोलीबारी हुई. आतंकियों को कहीं छिपने की जगह नहीं मिली और पुलिस की गोलियों का शिकार बन गए.

लेकिन कुछ आतंकी जान बचाने के लिए भाग निकले. पुलिस ने मारे गए आतंकियों के शव अपने कब्जे में ले लिए और उनके हथियार जब्त कर लिए. इस हमले की खबर सेना के बड़े अधिकारियों और सरकार को दे दी गई है.

हमले में घायल हुए 6 पुलिसकर्मी

पाकिस्तान सेना ने पुलिस काफिले पर हुए आतंकी हमले की पुष्टि की है, लेकिन ढेर हुए आतंकियों की स exact संख्या नहीं बताई. हमले और जवाबी कार्रवाई में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

उन्हें सेना के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अच्छी बात ये रही कि DPO वकार खान और उनका पूरा दस्ता बुलेटप्रूफ गाड़ी में थे, इसलिए सब सुरक्षित बच गए. इसी इलाके में पाकिस्तानी सेना की दो अलग-अलग जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ हुई और दोनों बार आतंकियों को मार गिराया गया.

अफगानिस्तान दे रहा TTP को पनाह

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर TTP आतंकियों को सुरक्षित ठिकाना देने का आरोप लगाया है. इसी वजह से पाकिस्तान ने काबुल में आतंकियों के अड्डों पर हमला बोल दिया.

काबुल सहित कई शहरों में एयर स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. लेकिन अफगानिस्तान ने इसे युद्ध की शुरुआत मान लिया और पलटवार किया. अफगान तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान में घुसकर तबाही मचाई. पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा जमाया और कई जवानों को मार डाला.

तीन दिन तक चली इस जंग के बाद दोनों देशों में सीजफायर हो गया. कतर और इजिप्ट ने बीचबचाव करके शांति समझौता करवाया.

Leave a Comment