देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

श्रीनंदा देवी राजजात पर संसय हुआ खत्म, अब 2027 में आयोजित होगी नंदा राजजात, नोटी में हुई घोषणा

By Rajat Sharma

Published on:

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा ) : श्रीनंदा देवी राजजात कि तिथि को लेकर बना संशय आखिरकार खत्म हो गया है। अब नंदा देवी राजजात 2027 में आयोजित होगी, आज बसंत पंचमी के अवसर पर नंदा देवी मंदिर नौटी में राजकुंवर डॉ राकेश कुंवर ने इसकी विधिवत घोषणा की। वहीं बताया कि 2027 की बसंत पंचमी को यात्रा का दिनपट्टा जारी होगा। इस अवसर पर श्री नंदादेवी राजजात यात्रा को अगले साल आयोजित करने के लिए नौटी में मनौती मांगी गई। इसके बाद छंतोली को शैलेश्वर शिवालय में स्थापित कर दिया गया।

Advertisement

नंदादेवी राजजात अगले साल आयोजित करने के लिए नौटी मंदिर में कांसुवा के राजवंशी कुंवरों ने पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। इस अवसर पर सभी लोगों ने एक स्वर से भगवान से अगले साल नंदा राजजात आयोजित करने की मनौती मांगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी पूजा अर्चना के शामिल होकर भगवान से शिव तथा मां नंदा से अगले साल की नंदा राजजात यात्रा के सफल संचालन की कामना की। इस आशय की विधिवत घोषणा राजकुंवर डा. राकेश कुंवर ने की। महामंत्री भुवन नौटियाल समेत अन्य लोगों की मौजूदगी ने की।

महामंत्री भुवन नौटियाल समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में अगले साल की राजजात यात्रा को सफल बनाने के लिए बुनियादी सुविधाओं को हर पड़ाव पर बेहतर बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया। धार्मिक विधि विधान के साथ छंतोली को शैलेश्वर में मंदिर में स्थापित कर दिया गया। इस तरह पूर्व स्थगन की घोषणा पर कांसुवा-नौटी की नंदादेवी राजजात समिति अपने फैसले पर अड़िग रही। तर्क दिया गया कि मलमास के चलते इस साल राजजात यात्रा का संचालन संभव नहीं है।

नंदा देवी राजजात समिति नौटी के महामंत्री भुवन नौटियाल का कहना है कि वर्ष 2026 में श्रीनंदा राजजात केवल प्रस्तावित थी. राजजात की घोषणा मनौती में ही की जाती है। इसलिए आज तय किया गया कि राजजात 2027 में होगी। वर्ष 2024 में पहला अनुष्ठान मौडवी और उसके बाद अब दूसरा अनुष्ठान मनौती का चल रहा है। मनौती में ज्योतिष गणना के अनुसार वर्ष 2027 में श्रीनंदा राजजात करने की घोषणा मनौती के दौरान की जाएगी। साथ ही वर्ष 2027 की वसंत पंचमी को श्रीनंदा देवी राजजात का दिनपट्टा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

Leave a Comment