देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Tata Sierra : 90 के दशक की आइकॉनिक SUV अब मॉडर्न लुक में

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Tata Sierra : टाटा मोटर्स ने आखिरकार अपनी आइकॉनिक SUV Tata Sierra को एकदम नए अवतार में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। 90 के दशक में ये गाड़ी भारत में कल्ट स्टेटस रखती थी और अब कंपनी इसे मॉडर्न डिजाइन, हाई-टेक फीचर्स और प्रीमियम केबिन के साथ वापस लेकर आ रही है।

सालों से Tata Sierra को कॉन्सेप्ट और प्री-प्रोडक्शन मॉडल के रूप में ऑटो एक्सपो में देखते आ रहे थे, लेकिन इस बार टाटा ने Tata Sierra के सारे ऑफिशियल डिजाइन और फीचर्स पूरी तरह से सामने रख दिए हैं। तो चलिए, जानते हैं नई Tata Sierra की पूरी डिटेल!

कुछ ऐसी है Tata Sierra की जबरदस्त डिजाइन

नई Tata Sierra पुरानी वाली की तरह बॉक्सी और दमदार लुक तो रखती ही है, लेकिन अब ये और भी प्रीमियम लगने लगी है। आगे की तरफ बड़ा ग्लॉस-ब्लैक पैनल, स्टाइलिश LED हेडलैंप्स, DRLs और एक पतली लाइट स्ट्रिप इसे बिल्कुल लग्जरी फील दे रही है। बंपर में स्किड प्लेट और फॉग लैंप्स के साथ Tata Sierra का लुक और भी रग्ड हो गया है।

साइड से देखें तो फ्लश डोर हैंडल्स और B-C पिलर के बीच वाला बड़ा ग्लास एरिया पुरानी Tata Sierra की याद ताजा कर देता है। 19 इंच के अलॉय व्हील्स और मस्कुलर व्हील आर्च इसे और आक्रामक बनाते हैं। पीछे की तरफ फुल-विड्थ LED लाइट बार के साथ Tata Sierra बिल्कुल इंटरनेशनल प्रीमियम SUV जैसी दिखती है।

अंदर से तो Tata Sierra और भी शानदार

केबिन देखकर तो दिल खुश हो जाएगा। Tata Sierra में तीन बड़े डिजिटल डिस्प्ले हैं – एक ड्राइवर के लिए और दो इंफोटेनमेंट के लिए। नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील Tata Curvv जैसा है, बीच में इल्यूमिनेटेड Tata लोगो और टच कंट्रोल्स के साथ ये बिल्कुल फ्यूचरिस्टिक लग रहा है।

ब्लैक-ग्रे थीम के साथ बड़ा पैनोरमिक सनरूफ जो C-पिलर तक जाता है, केबिन को हवादार और खुला-खुला फील देता है। कुल मिलाकर Tata Sierra का इंटीरियर किसी लग्जरी गाड़ी से कम नहीं लग रहा।

फीचर्स और पावरट्रेन भी कमाल का

फीचर लिस्ट तो पैक्ड है! डुअल-जोन AC, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर सनशेड्स, 360° कैमरा और लेवल-2 ADAS – सब कुछ मिलेगा। पावरट्रेन की बात करें तो नई Tata Sierra में नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन आएगा जो करीब 170 bhp पावर और 280 Nm टॉर्क देगा।

इसके अलावा 1.5-लीटर नॉर्मल पेट्रोल और Nexon-Curvv वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन भी ऑप्शन में रहेगा। यानी परफॉर्मेंस के मामले में भी Tata Sierra किसी से पीछे नहीं रहने वाली!

Leave a Comment