देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Tata Harrier और Tata Safari अब पेट्रोल इंजन में, जाने कब होगी लांच

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Tata Harrier and Safari Petrol Variants : टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी Tata Harrier और Tata Safari में अब पेट्रोल इंजन का ऑप्शन लेकर आ रहा है। इनका लॉन्च भारत में 9 दिसंबर, 2025 को होने वाला है। बता दें कि अब तक ये गाड़ियां सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध थीं। अब पेट्रोल वैरिएंट आने से शहरों में रहने वाले और कम मेंटेनेंस वाले इंजन पसंद करने वाले खरीदारों के लिए यह बड़ी खबर है।

मीडिया में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी का यह कदम अपने प्रीमियम एसयूवी पोर्टफोलियो को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने की दिशा में एक स्ट्रैटेजिक स्टेप है। Tata Harrier और Tata Safari के पेट्रोल वर्जन से मार्केट में नई हलचल मचने वाली है।

नया इंजन और दमदार परफॉर्मेंस

इन एसयूवी में टाटा का नया 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर, डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा। यह इंजन कंपनी के इन-हाउस ‘Hyperion’ फैमिली का हिस्सा है जो Tata Harrier और Tata Safari में लगभग 170bhp की पावर और 250-280Nm का टॉर्क देगा। इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

इससे ये गाड़ियां MG Hector, Hyundai Alcazar और Jeep Compass जैसी टर्बो-पेट्रोल SUVs के सीधे मुकाबले में आएंगी। Tata Harrier पेट्रोल और Tata Safari पेट्रोल की परफॉर्मेंस देखकर कंपटीटर्स को टक्कर मिलेगी।

स्मूद ड्राइव और फीचर्स

नया 1.5 T-GDI इंजन सिर्फ पावर ही नहीं देगा बल्कि ड्राइविंग को स्मूद और रिफाइंड भी बनाएगा। टर्बोचार्जिंग और डायरेक्ट इंजेक्शन की टेक्नोलॉजी इसे एफिशिएंट बनाती है और शहरों में शांत ड्राइव का अनुभव देती है।

अब तक Tata Harrier और Tata Safari केवल 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन के साथ आती थीं जो 168 bhp और 350 Nm टॉर्क देती थीं। पेट्रोल वैरिएंट के आने से ये SUVs ज्यादा स्मूद ड्राइव और कम शोर वाली होंगी। Tata Harrier पेट्रोल की स्मूदनेस शहर की ट्रैफिक में गेम चेंजर साबित होगी।

कीमत और मार्केट स्ट्रैटजी

Tata Harrier पेट्रोल की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये से कम और Tata Safari की करीब 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। फिलहाल Tata Harrier की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख से 25.25 लाख और Tata Safari की 14.66 लाख से 25.96 लाख के बीच है।

Leave a Comment