Vaibhav Suryavanshi : रणजी ट्रॉफी 2025-26 में बिहार की ओर से खेल रहे 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक तूफानी पारी खेली। मेघालय के खिलाफ उनका बल्ला जमकर चला।
उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में टी20 वाली पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने सिर्फ 67 गेंदें खेलते हुए चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। हालांकि, वह एक बड़े रिकॉर्ड से तोड़ने से सिर्फ 7 रन दूर रह गए, जिसका मलाल उन्हें हमेशा रहेगा।
वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी
पटना के मैदान पर खेला गया ये मैच बारिश से प्रभावित रहा। 4 दिन में पहली पारी का खेल भी पूरा नहीं हो सका। लेकिन मैच के आखिरी दिन वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी से फैंस को जमकर एंटरटेन किया।
उन्होंने सिर्फ 67 गेंदों का सामना करते हुए 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन वह सेंचुरी से महज सात रन दूर रह गए। अगर वह इस मुकाबले में शतक पूरा कर लेते तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन जाते। लेकिन वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से चूक गए।
बारिश के चलते इस मुकाबले में सिर्फ 166 ओवर का खेल खेला जा सका। इस दौरान मेघालय ने अपनी पहली पारी 408 रन बनाकर घोषित की। इसके जवाब में बिहार को सिर्फ 25 ओवर बल्लेबाजी की और 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए, जिसमें से 93 रन वैभव सूर्यवंशी के रहे।
इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने 60 रन तो सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। उनकी इस पारी में कुल 9 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
जल्द इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर
वैभव सूर्यवंशी को हाल ही में राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ये टूर्नामेंट 14 नवंबर से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में वह ओमान, UAE और पाकिस्तान ए जैसी टीमों के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इस टीम की कमान जितेश शर्मा के हाथों में है। वहीं, नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्या और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी भी भारत की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।











