देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Smriti Mandhana Wedding : स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को लेंगे सात फेरे

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Smriti Mandhana Wedding : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनका होने वाला पति हैं पलाश मुच्छल, जो बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर हैं। दोनों पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब ये रिश्ता आखिरकार शादी का नाम लेने जा रहा है। स्मृति मैदान पर रनों की बारिश करती हैं, तो पलाश फिल्मी दुनिया में धुनों का जादू बिखेरते हैं। इस शादी में टीम इंडिया की प्लेयर्स का जमघट लगने वाला है, और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुद बड़ा अपडेट दिया है।

उम्मीद है स्मृति की शादी में सब प्लेयर्स पहुंचेंगे – हरमनप्रीत

भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेटनेक्स्ट से खास बातचीत में कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि टीम की सारी लड़कियां स्मृति की शादी में हाजिर होंगी। भारत को पहली महिला वर्ल्ड कप दिलाने वाली ये कप्तान तब ये बात बोलीं जब उनसे पूछा गया कि क्या अब सारे टीममेट्स स्मृति की शादी में मिलने वाले हैं? हरमनप्रीत का ये बयान सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।

सीरीज खत्म होने पर किस बात का गम?

अब तो बिना वजह कोई बात नहीं निकलती! हरमनप्रीत ने स्मृति की शादी पर बात करते हुए ये भी शेयर किया कि टीम की लड़कियां एक-दूसरे का साथ कितना मिस करती हैं। उन्होंने बताया, “हम सब एक-दूसरे को बहुत मिस करते हैं। जब कोई सीरीज या टूर्नामेंट खत्म होने वाला होता है, तो मन में बस यही सवाल घूमता है कि अगली बार कब मिलेंगे? अगली सीरीज में कब साथ खेलेंगे?” ये सुनकर लगता है कि शादी का बहाना बनाकर टीम की बॉन्डिंग और मजबूत हो जाएगी।

मौजूदा टीम में स्मृति पहली शादीशुदा खिलाड़ी बनेंगी

भारत की मौजूदा महिला क्रिकेट टीम में अभी तक कोई भी प्लेयर शादीशुदा नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 नवंबर को स्मृति मंधाना टीम की पहली शादी करने वाली खिलाड़ी बनेंगी। स्मृति के लिए इससे बड़ी खुशी भला क्या हो सकती है कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनकर शादी के मंडप में कदम रखेंगी।

भारत में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। उनकी शानदार शुरुआत और बल्ले से निकले रनों ने भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था।

Leave a Comment