देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Skoda Slavia Facelift : भारत से पहले नेपाल में दिखी नई स्लाविया, पहली बार बिना कवर आई नजर

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Skoda Slavia Facelift : स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट की पहली फोटो आखिरकार सामने आ गई है। इस फोटो में अपकमिंग सेडान को बिना किसी कवर के पूरी तरह दिखाया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये टीजर स्कोडा इंडिया की तरफ से नहीं, बल्कि स्कोडा नेपाल ने पोस्ट किया था। स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट भारत से पहले नेपाल में लॉन्च हो रही है, जबकि इसका प्रोडक्शन भारत में ही हो रहा है। हालांकि, कंपनी ने इस टीजर को बाद में डिलीट कर दिया। असल में, ये एक AI जनरेटेड इमेज थी।

स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट कंपनी की भारत 2.0 स्ट्रैटेजी में सबसे हिट व्हीकल्स में से एक रही है। इसे MQB A0 IN (इंडिया-स्पेसिफिक) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था और नेपाल, वियतनाम जैसे देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है।

पहली बार बिना कवर के दिखी स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट 

पहले कभी स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट को बिना कवर के नहीं देखा गया था। ये पहली बार है जब इसे पूरी शान से पेश किया जा रहा है। स्कोडा नेपाल द्वारा टीज की गई स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट में इतने बदलाव हैं कि ये सिर्फ फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि नई जनरेशन जैसी लग रही है। वजह ये है कि आने वाली सेडान में शीट मेटल में बड़े बदलाव किए गए हैं।

स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट में डोर का शेप मौजूदा मॉडल के स्मूद सिंगल-कर्व से अलग है। इसलिए, डोर्स के आसपास की सारी शीट मेटल नई है। नए टेललाइट डिजाइन स्टाइलिश LED टर्न इंडिकेटर्स जैसे लगते हैं, जो रिवाइज्ड LED टेललाइट सिग्नेचर के नीचे प्लेस किए गए हैं। रिवर्स लाइट भी LED हो सकती है।

टेललाइट्स के बीच स्कोडा का लोगो बड़ा हो गया है और टेलगेट पर कुछ बैज भी नजर आ रहे हैं। रियर बंपर नए रिफ्लेक्टर्स के साथ अपडेटेड है और रिफ्लेक्टर्स को जोड़ने वाली क्रोम स्ट्रिप गायब है। स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट में फेक ट्विन-एग्जॉस्ट डिजाइन भी दिख रहा है। नए एलॉय व्हील्स और रियर डिस्क ब्रेक्स के लिए कैलिपर्स के हिन्ट्स भी मिल रहे हैं।

साइड प्रोफाइल में बड़े अपडेट्स, फ्रंट का इंतजार बढ़ा रहा रोमांच

मौजूदा स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट में साइड्स पर क्लियर कैरेक्टर लाइन्स थीं, जिन्हें अब डोर हैंडल्स के ऊपर एक स्ट्रॉन्ग लाइन में चेंज किया गया है। अभी फ्रंट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन स्ट्रॉन्ग और स्पोर्टी लुक के लिए नए एलिमेंट्स की उम्मीद है। ORVMs पर 360-डिग्री कैमरों के लिए कोई उभार नहीं दिख रहा। पैनोरमिक सनरूफ भी गायब है।

लेवल-2 ADAS स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट की सबसे बड़ी हाइलाइट हो सकती है, जो सेफ्टी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी। इंटीरियर में ज्यादा फीचर्स इसे मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाएंगे। इंजन वही 1.0L TSI और 1.5L TSI रहने की उम्मीद है। स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन छत्रपति संभाजी नगर, महाराष्ट्र प्लांट में होगा, नेपाल में नहीं। भारत लॉन्च से पहले स्कोडा नेपाल का ये टीजर पोस्ट करना सच में सरप्राइजिंग है।

Leave a Comment