देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

23 सितंबर से शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग का दूसरा सीज़न, टीमें और पुरस्कार राशि घोषित

By Rajat Sharma

Published on:

देहरादून (ब्यूरो)। उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के दूसरे सीज़न की शुरुआत 23 सितंबर को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) और स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों और आकर्षक पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी है।

Advertisement

इस बार यूपीएल में सात पुरुष और चार महिला टीमें हिस्सा लेंगी, जो उत्तराखंड की क्रिकेट भावना का प्रतिनिधित्व करेंगी। पुरुष टीमों में देहरादून वॉरियर्स, हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास, नैनीताल टाइगर्स, पिथौरागढ़ हरिकेंस, ऋषिकेश फाल्कन्स, टिहरी टाइटंस और यूएसएन इंडियंस शामिल हैं, जबकि महिला टीमों में हरिद्वार स्टॉर्म, मसूरी थंडर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन्स और टिहरी क्वीन्स शामिल हैं।

इस साल टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि लगभग 50 लाख रुपये है। पुरुष विजेता को 25 लाख और उपविजेता को 12 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, महिला विजेता टीम 7 लाख और उपविजेता 3 लाख रुपये जीतेगी। व्यक्तिगत प्रदर्शन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसमें पुरुष ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ को 1 लाख रुपये और महिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ को 25,000 रुपये दिए जाएंगे।

सीएयू की सचिव किरण रौतेला वर्मा ने कहा कि यह लीग युवा प्रतिभाओं को पेशेवर मंच प्रदान करेगी। वहीं, स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के संस्थापक राजीव खन्ना ने उम्मीद जताई कि यह विस्तृत फॉर्मेट अधिक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा।

यूपीएल के पहले सीज़न में कई खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिन्होंने बाद में आईपीएल और डब्ल्यूपीएल में जगह बनाई, जिससे इस साल के सीज़न के लिए उत्साह और बढ़ गया है।

पुरुष टीमेंः देहरादून वॉरियर्स,  हरिदवार स्प्रिंग एल्मास,  नैनीताल टाइगर्स,  पिथौरागढ़ हरिकेंस,  ऋषिकेश फाल्कन्स,  टिहरी टाइटंस,  यूएसएन इंडियंस

महिला टीमें: हरिद्वार स्टॉर्म,  मसूरी थंडर्स,  पिथौरागढ़ हरिकेस,  टिहरी क्वीन्स

Leave a Comment