देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Saudi Arabia Umrah Bus Accident : 42 भारतीय उमराह यात्री जिंदा जले, जानिये ड्राइवर ने कैसे बचाई जान

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Saudi Arabia Umrah Bus Accident : सऊदी अरब में उमराह करने गए भारतीय श्रद्धालुओं के साथ रविवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। मक्का से मदीना जा रही एक प्राइवेट बस रात करीब 1:30 बजे एक डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस में तुरंत आग लग गई और देखते-देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई।

इस भयावह अग्निकांड में 42 भारतीय यात्रियों की जलकर मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि बस का ड्राइवर मोहम्मद अब्दुल शोएब चमत्कारिक ढंग से बच निकला। वह अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हैदराबाद के यात्री का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

हादसे का एक चश्मदीद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें हैदराबाद का एक शख्स फोन पर रोते-बिलखते बता रहा है, “मक्का से मदीना आ रही बस पूरी जल गई… सिर्फ एक आदमी और ड्राइवर बच पाए हैं। उसमें हमारे हैदराबाद के लोग थे।” उसने सभी से अपील की है कि जो भी उमराह पर गया है, फौरन अपने रिश्तेदारों का पता लगाएं। यह वीडियो देखकर हर कोई सन्न रह गया है।

ज्यादातर यात्री हैदराबाद के थे

जानकारी के मुताबिक बस में सवार अधिकांश यात्री हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों – अल-मिना हज और उमराह ट्रैवल्स के जरिए उमराह पर गए थे। इनमें कम से कम 16 यात्री तो सिर्फ हैदराबाद के ही थे। बाकी यात्री देश के अलग-अलग हिस्सों से बताए जा रहे हैं।

सरकार ने खोला कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर जारी

तेलंगाना सरकार ने दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में 24 घंटे कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है। वहीं जेद्दाह में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपने परिजनों की जानकारी ले सकता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा, “रियाद और जेद्दाह में हमारे मिशन प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दे रहे हैं।” उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त का काम चल रहा है और पूरे हादसे की जांच की जा रही है।

Leave a Comment