देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Satish Shah Padma Shri : सतीश शाह को पद्मश्री सम्मान देने की उठी आवाज, पीएम को भेजा लेटर

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Satish Shah Padma Shri : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें न सिर्फ फिल्मों में बल्कि टीवी शोज में भी उनके शानदार अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

सिनेमा जगत में उनके योगदान को लोग दिल से सलाम करते हैं। ऐसे में उनकी मौत के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पीएम नरेंद्र मोदी से खास गुजारिश की है। फेडरेशन ने सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान देने की मांग की है, जो इंडस्ट्री में खलबली मचा रही है।

FWICE ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें सतीश शाह के लिए पद्मश्री की सिफारिश की गई। चिट्ठी में कहा गया कि सतीश भारत के सबसे प्यारे और सम्मानित एक्टर्स में से एक थे। फेडरेशन ने अपील की कि उन्हें मरणोपरांत पद्मश्री देकर सम्मानित किया जाए।

उन्होंने सतीश को बेहद टैलेंटेड आर्टिस्ट बताया और लिखा कि जब भी वो स्क्रीन पर आते, लाखों लोगों के चेहरों पर हंसी बिखेर देते। ये चिट्ठी साफ बता रही है कि सतीश की कमी इंडस्ट्री को हमेशा खलेगी।

चिट्ठी में आगे जिक्र किया गया कि सतीश ने ‘ये जो है जिंदगी’, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’ और कई दूसरी फिल्मों-शोज में अविस्मरणीय रोल निभाए। वो इंडस्ट्री के फेवरेट कलाकारों में शुमार थे। सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को मुंबई में किडनी फेलियर से 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी ये विदाई ने फैंस को गमगीन कर दिया।

सतीश शाह का शानदार करियर 

सतीश शाह का सफर सिल्वर स्क्रीन से छोटे पर्दे तक बेहद शानदार रहा। उन्होंने फिल्मों और टीवी दोनों में कमाल का एक्टिंग का जादू बिखेरा और अपनी अलग पहचान बनाई। दर्शकों को उनका हर रोल हंसाने-गुदगुदाने वाला लगता था। उन्हें ‘फिल्मी चक्कर’, ‘गोलमाल’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी हिट फिल्मों और सीरियल्स के लिए जाना जाता है।

सतीश ने न सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि लाखों दिलों में जगह भी बनाई। अब FWICE की ये अपील देखकर लग रहा है कि उनका नाम इतिहास के पन्नों में अमर हो जाएगा।

Leave a Comment