देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Samsung Galaxy Z Trifold अगले महीने हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

By Rajat Sharma

Updated on:


Advertisement

Samsung Galaxy Z Trifold : सैमसंग फोल्डेबल फोन के बाजार में धमाका करने जा रहा है! कंपनी अब अपने पहले Samsung Galaxy Z TriFold को बस कुछ दिनों में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy Z TriFold अगले महीने की शुरुआत में एक खास इवेंट में पेश किया जाएगा। सैमसंग ने इस इवेंट की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, जो अभी कुछ हफ्ते दूर है।

लॉन्च होते ही Samsung Galaxy Z TriFold बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, कंपनी ने न लॉन्च डेट बताई है, न कीमत और न ही स्पेसिफिकेशंस। लेकिन खबर है कि इसमें हाल ही लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 7 से काफी बड़ी बैटरी होगी। सैमसंग कथित तौर पर Samsung Galaxy Z TriFold की लिमिटेड यूनिट्स ही बेचेगी, क्योंकि फोकस अपनी टेक्नोलॉजी दिखाने पर है।

Samsung Galaxy Z TriFold अगले महीने लॉन्च, 5 दिसंबर को हो सकता है धमाका

इंडस्ट्री सूत्रों और द चोसुन की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का पहला ट्रिपल-फोल्डिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z TriFold 5 दिसंबर को लॉन्च होगा। कंपनी ने लॉन्च इवेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। फोन की ज्यादातर डिटेल्स अभी सीक्रेट हैं, लेकिन डिस्प्ले साइज ऑनलाइन लीक हो गया है। टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स इवेंट में ही खुलेंगे। उम्मीद है कि लॉन्च के ठीक बाद Samsung Galaxy Z TriFold की सेल शुरू हो जाएगी।

Samsung Galaxy Z TriFold में मिलेगा 10 इंच का बड़ा डिस्प्ले

Samsung Galaxy Z TriFold में 6.5 इंच का आउटर डिस्प्ले होगा, जो Galaxy Z Fold 7 जैसा ही है। पूरी तरह खोलने पर 10 इंच का फ्लेक्सिबल डिस्प्ले मिलेगा, जो Galaxy Z Fold 7 के 8 इंच QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले से बड़ा है। इसमें 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 368 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। Samsung Galaxy Z TriFold में टैबलेट जैसा आस्पेक्ट रेशियो मिल सकता है।

रिपोर्ट कहती है कि पूरी तरह खुलने पर Samsung Galaxy Z TriFold की मोटाई सिर्फ 4.2 मिमी होगी, जबकि फोल्ड होने पर 14 मिमी। इसमें 5,600 एमएएच की बैटरी होगी, जो Galaxy Z Fold 7 की 4,400 एमएएच बैटरी से काफी बड़ी है। वैसे, Galaxy Z Fold 7 में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट है।

Samsung Galaxy Z TriFold की कीमत और लिमिटेड स्टॉक

सैमसंग ने कीमत नहीं बताई, लेकिन Samsung Galaxy Z TriFold की कीमत KRW 4.4 मिलियन (लगभग 2,66,000 रुपये) हो सकती है। कंपनी शुरुआत में सिर्फ 20,000 से 30,000 यूनिट्स शिप करेगी। Samsung Galaxy Z TriFold के साथ सैमसंग सेल्स और वॉल्यूम की बजाय अपनी टेक्नोलॉजी और प्रीमियम इमेज दिखाना चाहता है।

Leave a Comment